इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मैं तो एक भारतीय नगाड़ा हूं किसने कहा था?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) सरोजिनी नायडु
(D) एनी बेसेंट

2. गांधीजी के जीवन का प्रथम सत्याग्रह कौन सा था?

(A) खेड़ा सत्याग्रह
(B) चंपारण सत्याग्रह
(C) रॉलेट सत्याग्रह
(D) असहयोग आंदोलन

3. चंपारण सत्याग्रह कब हुआ था?

(A) 7 अप्रैल, 1915
(B) 17 अप्रैल, 1917
(C) 10 मई 1957
(D) 8 अगस्त 1942

4. इंडियन ओपिनियन पत्रिका के प्रथम संपादक थे?

(A) महात्मा गांधी
(B) मनसुखलाल नजर
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) रास बिहारी बोस

5. गदर पार्टी का मुख्यालय कहां था?

(A) बंबई
(B) सैन फ्रांसिस्को
(C) दिल्ली
(D) कलकत्ता

6. किसने महिला का वेश धारण करके लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका?

(A) अवध बिहारी
(B) अमीरचंद
(C) बसंत कुमार
(D) बालमुकंद

7. क्रांतिकारी आंदोलन के लक्ष्य क्या था?

(A) ब्रिटिश शासन का अंत
(B) समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रचार के द्वारा शिक्षित वर्ग में ब्रिटिश राज्य के प्रति घृणा की भावना बढ़ाना
(C) शस्त्र चलाने से हिचक न करना।
(D) उपयुक्त सभी

8. होमरूल आंदोलन की शुरुआत किसने की?

(A) रासबिहारी बोस
(B) एनी बेसेंट
(C) भूपेन्द्र नाथ बोस
(D) लोकमान्य तिलक

9. लखनऊ अधिवेशन 1916 की अध्यक्षता किसने की?

(A) रासबिहारी बोस
(B) अंबिका चरण मजूमदार
(C) भूपेन्द्र नाथ बोस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ था?

(A) 1910 ई.
(B) 1916 ई.
(C) 1915 ई.
(D) 1913 ई.

11. सूरत विभाजन कब हुआ था?

(A) 1906 ई.
(B) 1907 ई.
(C) 1909 ई.
(D) 1910 ई.

12. कांग्रेस में प्रथम विभाजन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1906 ई.
(B) 1907 ई.
(C) 1909 ई.
(D) 1910 ई.

13. 1927 में कांग्रेस का अधिवेशन कहां हुआ था?

(A) कलकत्ता
(B) बंबई
(C) इलाहाबाद
(D) मद्रास

14. 1905 कांग्रेस के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?

(A) दिनशा वाचा
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

15. बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ?

(A) 19 जुलाई, 1905
(B) 7 अगस्त, 1905
(C) 16 अक्टूबर, 1905
(D) 31 दिसंबर, 1911