इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. दक्षिण कोशल की राजधानी कहां थी?

(A) सुक्तिमती
(B) विराटनगर
(C) श्रावस्ती
(D) कौशाम्बी

2. चेदि जनपद की राजधानी क्या थी?

(A) सोत्थीवतीनगर
(B) कोसम
(C) त्रिपुरी
(D) कोल्लग

3. सिंधु घाटी सभ्यता में अग्नि पूजा कहां खोजी गई?

(A) सुरकोतदा
(B) आलमगीरपुर
(C) कालीबंगा
(D) चन्हूदड़ो

4. चित्रित शैलाश्रयों की सबसे बड़ी मेखला कहां खोजी गई है?

(A) भाजा
(B) भीमबेटका
(C) जोरा
(D) b और c दोनों

5. जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा किसने दिया था?

(A) चौधरी चरण सिंह
(B) महात्मा गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) लाल बहादुर शास्त्री

6. जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया?

(A) चौधरी चरण सिंह
(B) महात्मा गांधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) हाब्स

7. अपने अभिलेखों में अशोक किस नाम से जाने जाते हैं?
Question Asked : BPSC EXAM 2019

(A) चक्रदेव
(B) प्रियदर्शी
(C) धर्मकीर्ति
(D) धर्मदेव

8. किस मौर्य राजा ने दक्कन पर विजय प्राप्त की थी?

(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त
(C) बिंदुसार
(D) कुणाल

9. राजतरंगिणी पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : RAS/RTS Opt History 1995-96, SSC CGL Exam 2018

(A) बाणभट्ट
(B) कल्हण
(C) सोमदेव
(D) जयदेव

10. व्यक्तिगत सत्याग्रह के तीसरे सत्याग्रही कौन थे?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) ब्रह्मदत्त
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विनोबा भावे

11. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन कब हुआ?

(A) 1939 में
(B) 1940 में
(C) 1941 में
(D) 1942 में

12. फैजपुर अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) पं बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) नई दिल्ली

13. असहयोग आंदोलन कब वापस लिया गया?

(A) दिसंबर 1920
(B) फरवरी 1922
(C) दिसंबर 1924
(D) अगस्त 1920

14. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(A) हकीम अजमल खां ने
(B) अली बंधुओं ने
(C) हजरत मुहानी ने
(D) मोहम्मद अली जिन्ना ने

15. अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का गठन कब हुआ?

(A) अक्टूबर 1919
(B) सितंबर 1919
(C) दिसंबर 1919
(D) नवंबर 1919