इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. पाटलिपुत्र युवक संघ का गठन किसने किया था?

(A) रामबृक्ष बेनीपुरी
(B) अंबिका कांत सिंह
(C) राय महेंद्र प्रताप
(D) A और B दोनों

2. ‘पाटलिपुत्र युवक संघ’ की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1926 में
(B) 1927 में
(C) 1928 में
(D) 1929 में

3. पटना युवक संघ की स्थापना किसने की थी?

(A) राय महेंद्र प्रताप
(B) फणीन्द्र नाथ घोष
(C) मणीन्द्र नारायण राय
(D) कृष्णवल्लभ सहाय

4. पटना युवक संघ की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1927 में
(B) 1928 में
(C) 1926 में
(D) 1929 में

5. आजाद दस्ता किसने गठित किया?

(A) जेबी कृपलानी
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) अच्युत पटवर्धन

6. ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी

7. नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?
Question Asked : UP Lower (Pre) 2015

(A) के डी बाजपेयी ने
(B) वी एस वाकंकड़ ने
(C) एच डी सांकलिया ने
(D) मार्टिमर व्हीलर ने

8. राजा मानसिंह के पिता का क्या नाम था?

(A) ईरान
(B) सऊदी अरब
(C) भगवानदास
(D) ईरान

9. इंडियन ओपिनियन पत्रिका किसने शुरू की थी?

(A) राजा महेंद्र प्रताप
(B) मोहनदास करमचंद गांधी
(C) लाल हरदयाल
(D) इनमे से कोई नहीं

10. सुरेंद्रनाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सेवा से हटाया गया?

(A) 1874
(B) 1877
(C) 1885
(D) 1890

11. पंजाब में कूका आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?

(A) राम सिंह
(B) बलवंत सिंह
(C) करतार सिंह
(D) कुंवर सिंह

12. गॉन्डोफर्नीज किस राजवंश का शासक था?

(A) शक
(B) पहलव
(C) कुषाण
(D) कण्व

13. नागानंद में किस बोधिसत्व का उल्लेख है?

(A) मंजूश्री
(B) जिमूतवाहन
(C) वज्रपाणि
(D) अवलोकितेश्वर

14. एरण अभिलेख कहाँ पर है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) बिहार

15. सती प्रथा का प्राचीनतम साक्ष्य किस अभिलेख से मिलता है?

(A) प्रयाग प्रशस्ति
(B) एरण अभिलेख
(C) अजंता अभिलेख
(D) जूनागढ़ अभिलेख