इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध का मुख्य कारण क्या था?

(A) वेलेजली की मराठा शक्ति को नष्ट कर देने की इच्छा
(B) मराठों के आपसी संघर्षों में अंग्रेज़ों का हस्तक्षेप
(C) पेशवा बाजीराव के साथ अंग्रेजों का षड्यंत्र
(D) मराठों तथा हैदराबाद के निज़ाम के मध्य होने वाले संघर्ष में

2. तीसरा आंग्ल मराठा युद्ध में मराठा सेनापति कौन था?

(A) बापू गोखले
(B) त्रिम्बकजी देंगले
(C) चिन्तामनराव पटवर्धन
(D) यशवन्तराव होल्कर

3. पादशाहनामा के लेखक कौन है?

(A) अब्दुल हमीद लाहौरी
(B) अबुल फजल
(C) शाहजहाँ
(A) सदुल्लाह खान

4. बुलंद दरवाजा किस विजय के स्मारक स्वरूप में बनाया गया?

(A) मालवा
(B) बंगाल
(C) कश्मीर
(D) गुजरात

5. जहाँआरा का उपनाम क्या था?

(A) बेदिल
(B) दाग
(C) मखमी
(D) नज़ीर

6. दोहरे गुंबद का प्रारंभिक उदाहरण किसके मकबरे में बनाया था?

(A) इल्तुतमिश
(B) गियासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोज़ तुगलक
(D) सिकंदर

7. दिल्ली सल्तनत काल में किस्मत-ए-खोती क्या था?

(A) ग्राम के मुखिया को राज्य द्वारा दिया जाने वाला नगद भुगतान
(B) खुत को आबंटित गाँव
(C) ग्राम के मुखिया द्वारा कृषकों से संग्रहित उपकर
(D) खुतों द्वारा जोती गई भूमि पर निर्धारित राजस्व

8. कांची का कैलाश मंदिर किसने बनवाया था?

(A) नरसिंह वर्मन द्वितीय
(B) नन्दि वर्मन द्वितीय
(C) कृष्ण प्रथम
(D) कृष्ण द्वितीय

9. मानसोल्लास के लेखक कौन है?

(A) कालिदास
(B) शूद्रक
(C) सोमेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं

10. अलबरूनी का पूरा नाम क्या था?

(A) अबू रैहान अहमद
(B) अबू अब्दुल्ला
(C) अली गुरशास्प
(D) अबु रेहान मुहम्मद बिन अहमद अलबरूनी

11. देवगढ़ का दशावतार मंदिर कहां है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

12. देवगढ़ का दशावतार मंदिर किस प्रकार का है?

(A) द्विकूट प्रकार
(B) त्रिकूट प्रकार
(C) एकायतन प्रकार
(D) पंचायन प्रकार

13. भीतरगांव मंदिर कहाँ है?

(A) पटना
(B) कानपुर
(C) जयपुर
(D) इलाहाबाद

14. मुद्राराक्षस का नायक कौन है?

(A) सिद्धार्थक
(B) चाणक्य
(C) समीद्धार्थक
(D) चंद्रगुप्त

15. अशोक के शिलालेख को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?

(A) रॉबर्ट सेबेल
(B) जेम्स प्रिंसेप
(C) कॉड्रिगटन
(D) भूहलर