इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अशोक के किस अभिलेख में कलिंग युद्ध का वर्णन है?

(A) स्तंभ लेख।
(B) स्तंभ लेख VII
(C) शिला लेख XI
(D) शिला लेख XIII

2. राजस्थान में अशोक के अभिलेख कहाँ से मिलते हैं?

(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) झुंझुनू
(D) भरतपुर

3. अशोक के अभिलेख कहाँ से मिलते हैं?

(A) अहिरौरा
(B) धौली
(C) गिरनार
(D) उपर्युक्त सभी स्थानों में

4. महावीर के बाद कौन जैन धर्म के आध्यात्मिक नेता बने?

(A) गौतम इंद्रभूति
(B) गोशाल
(C) सुधर्मण
(D) जम्बूस्वामी

5. बाईसवें तीर्थंकर कौन थे?

(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभ
(C) अरिष्टनेमी
(D) नेमिनाथ

6. बुद्ध के अवशेषों को लेकर विवाद का विवरण सर्वप्रथम किसमें मिलता है?

(A) मिलिन्दपन्ह में
(B) मज्झिम निकाय में
(C) महापरिनिब्बान सुत्त में
(D) ज्ञानप्रस्थान सूत्र में

7. कुंडग्राम का आधुनिक नाम क्या है?

(A) वैशाली
(B) पटना
(C) बासुकुंड
(D) पैठण

8. दस राजाओं का युद्ध किस नदी के किनारे हुआ?

(A) परुषणी
(B) वितस्ता
(C) गंगा
(D) सिंधु

9. दसराज युद्ध का उल्लेख किस वेद में है?

(A) ऋग्वेद में
(B) यजुर्वेद में
(C) सामवेद में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. गायत्री मंत्र किस देवता को समर्पित है?

(A) इंद्र देवता
(B) मित्र देवता
(C) वरुण देवता
(D) सावित्री या सूर्य देवता

11. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) भारावी नदी
(B) भोगावो नदी
(C) चित्रा नदी
(D) चक्रा नदी

12. नेहरू लियाकत समझौता का मुख्य बिंदु क्या था?

(A) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा
(B) रजवाड़ों का विलय
(C) सीमा विवाद
(D) सीमावर्ती क्षेत्रों का आर्थिक विकास

13. 1946 जलसेना विद्रोह की मांगे क्या थी?

(A) भारतीय और गोरे नाविकों दोनों के लिए समान वेतन
(B) INA तथा अन्य राजनीतिक कैदियों की रिहाई
(C) नौसेना का भारतीयकरण
(D) उपयुक्त सभी

14. सितंबर 1920 में कांग्रेस का अधिवेशन कहां हुआ था?

(A) इलाहाबाद
(B) नागपुर
(C) कानपुर
(D) कलकत्ता

15. कैबिनेट मिशन के प्रस्ताव क्या थे?

(A) मुस्लिम लीग के समक्ष पाकिस्तान की वास्तविकता रखने के लिए ब्रिटिश भारतीय प्रान्तों को तीन समूहों में संगठित कर देना चाहिए
(B) भारत के लिए एक संविधान तैयार करने हेतु संविधान सभा गठित कर दी जाएगी
(C) भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों को मिलाकर एक अंतरिम सरकार गठित कर दी जाएगी
(D) उपयुक्त सभी