इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कच्छावा वंश की कुलदेवी कौन है?

(A) जमुआ माता
(B) स्वांगिया माता
(C) शाकंभरी माता
(D) जमवाय माता

2. परमार वंश का प्रथम स्वतंत्र शासक कौन था?

(A) उपेंद्र
(B) श्रीहर्ष
(C) भोज
(D) विजयपाल यादव

3. भाटी वंश की कुलदेवी कौन है?

(A) जमुआ माता
(B) स्वांगिया माता
(C) शाकंभरी माता
(D) ज्वाला माता

4. बंगाल में स्थायी बंदोबस्त कब से लागू हुआ?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) 22 मार्च, 1790
(B) 12 अप्रैल, 1783
(C) 21 मार्च, 1893
(D) 22 मार्च, 1793

5. अभिनव भारत के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) खुदीराम बोस
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) हर दयाल
(D) वी.डी. सावरकर

6. जयपाल सिंह मुंडा कौन था?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) वे संविधान सभा के सदस्य थे।
(B) उन्होंने आदिवासी महासभा की स्थापना की।
(C) वे पहली भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान थे।
(D) उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए, एक अलग राज्य का अभियान चलाया।

7. नेहरू रिपोर्ट कब और किसने प्रस्तुत की थी?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) 1928 में महात्मा गाँधी ने
(B) 1982 में टीबी सप्रू ने
(C) 1928 में मोतीलाल नेहरू ने
(D) 1927 में जवाहरलाल नेहरू ने

8. दांडी मार्च के समय भारत का वायसराय कौन था?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) लॉर्ड इर्विन
(B) लॉर्ड लिनलिथगो
(C) लॉर्ड रीडिंग
(D) लॉर्ड विलिंगटन

9. राजस्थान में हरिजन सेवा संघ की स्थापना किसने की?

(A) जमनालाल बजाज
(B) घनश्याम दास बिडला
(C) महात्मा गांधी
(D) माणिक्य लाल वर्मा

10. राजस्थान हरिजन सेवा संघ की स्थापना कब हुई?

(A) 1940
(B) 1941
(C) 1938
(D) 1934

11. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया था?

(A) 1610 ई.
(B) 1510 ई.
(C) 1540 ई.
(D) 1475 ई.

12. अली वर्दी खान के बाद बंगाल का नवाब कौन था?

(A) सरफ़राज़
(B) शुजाउद्दौला
(C) मीरजाफर
(D) सिराजुद्दौला

13. मैत्रक वंश की राजधानी कहां थी?

(A) बेसनगर
(B) गांधार
(C) उज्जैन
(D) वल्लभी

14. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कहां थी?

(A) कलकत्ता
(B) बम्बई
(C) पटना
(D) लखनऊ

15. सबसे पहले भारत की राजधानी कहां थी?

(A) कलकत्ता
(B) बम्बई
(C) पटना
(D) लखनऊ