इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. खानवा का युद्ध कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) 1527
(B) 1526
(C) 1522
(D) 1529

2. अहमदिया आंदोलन किसने चलाया था?

(A) मिर्जा गुलाम अहमद
(B) सर सैयद अहमद खां
(C) पी.के. अहमद
(D) अली अहमद

3. अहमदिया आंदोलन कहाँ से प्रारंभ हुआ?

(A) पटना
(B) अलीगढ़
(C) भोपाल
(D) गुरदासपुर

4. अहमदिया आंदोलन कब हुआ था?

(A) 13 मार्च, 1898
(B) 23 मार्च, 1889
(C) 13 जनवरी, 1898
(D) 23 अप्रैल, 1889

5. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) तुंगभद्रा
(B) भीमा
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

6. सर्वोदय और भूदान आंदोलन से कौन संबंध रखता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मीनू मसानी
(C) आचार्य नरेंद्रदेव
(D) विनोबा भावे

7. लाला हरदयाल किस पार्टी के नेता थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) गदर पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) स्वतंत्रता पार्टी
(D) यूनियनिस्ट पार्टी

8. भोर घाट कहाँ स्थित है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) लोनावाला, महाराष्ट्र
(B) नासिक, महाराष्ट्र
(C) बेंगलुरु, कर्नाटक
(D) मरीना बीच, तमिलनाडु

9. महाराजा गज सिंह किस राज्य के शासक थे?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) धौलपुर
(D) जोधपुर

10. किस स्थान पर भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) काशी
(B) वैशाली
(C) सारनाथ
(D) मगध

11. अमर सिंह का फाटक कहां पर स्थित है?

(A) आगरा के लाल किले में
(B) दिल्ली के लाल किले में
(C) झांसी के किले में
(D) चित्तौड़गढ़ किला में

12. तंवर वंश की कुलदेवी कौन है?

(A) नागणेची माता
(B) चिलाय माता
(C) बाण माता
(D) चामुंडा माता

13. राठौड़ वंश की कुलदेवी कौन है?

(A) नागणेची माता
(B) राजेश्वरी माता
(C) बाण माता
(D) चामुंडा माता

14. सिसोदिया वंश की कुलदेवी कौन है?

(A) आशापुरी माता
(B) राजेश्वरी माता
(C) बाण माता
(D) चामुंडा माता

15. जीण माता किसकी कुलदेवी है?

(A) यादव राज वंश की
(B) भाटी राजवंश की
(C) चौहानों की
(D) जयपुर खंगारोत की