इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. तोलकाप्पियम (Tolkappiyam) क्या है?

(A) तमिल कविता का ग्रंथ
(B) तमिल व्याकरण का ग्रंथ
(C) तमिल वास्तुशास्त्र का ग्रंथ
(D) तमिल राजशास्त्र का ग्रंथ

2. कलिंग नरेश खारवेल का संबंध किस वंश से था?

(A) चेदि
(B) कदंब
(C) हर्यक
(D) कलिंग

3. महाबलीपुरम के रथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : UPPCS (Pre) Opt. History 2015

(A) महेद्र वर्मन द्वारा
(B) नरसिंह वर्मन द्वारा
(C) परमेवश्वर वर्मन द्वारा
(D) नंदि वर्मन द्वारा

4. उलगुलान विद्रोह कब हुआ था?

(A) वर्ष 1885 में
(B) वर्ष 1890 में
(C) वर्ष 1895 में
(D) वर्ष 1898 में

5. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना क्यों हुई?

(A) लंदन स्थित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के आदेश अनुसार
(B) भारत में प्राच्य ज्ञान के प्रति अभिरुचि पुन: जाग्रत करने हेतु
(C) विलियम कैरी तथा उसके सहयोगियों को रोजगार प्रदान करना
(D) ब्रिटिश नागरिकों को भारत में प्रशासन हेतु प्रशिक्षित करना

6. नील की खेती का ह्रास किस कारण से हुआ?

(A) नील के उत्पादकों के अत्याचारी आचरण के प्रति काश्तकारों का विरोध
(B) नई खोजों के कारण विश्व बाजार में इसका अलाभकर होना
(C) नील की खेती का राष्ट्रीय नेताओं द्वारा विरोध किया जाना
(D) उत्पादकों के ऊपर सरकार का नियंत्रण

7. 1884 का रखमाबाई मुकदमा क्या है?

(A) दांपत्य अधिकारों का प्रत्यास्थापन
(B) सहमति की आयु
(C) महिलाओं का शिक्षा पाने का अधिकार
(D) A और B दोनों

8. विटाल विध्वंसक पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) गोपाल बाबा वलंगकर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) मोहनदास करमचंद गाँधी
(D) भीमराव रामजी अंबेडकर

9. पहला गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था?

(A) 12 नवंबर, 1930
(B) 21 जनवरी, 1931
(C) 12 नवंबर, 1907
(D) 19 जनवरी, 1931

10. आंध्र केसरी के नाम से कौन जाने जाते थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) टी. प्रकाशम
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) महात्मा गाँधी
(D) चितरंजन दास

11. तीसरा गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) 1928
(B) 1929
(C) 1932
(D) 1930

12. कैबिनेट मिशन के दौरान भारत का वायसराय कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) अलेक्जेंडर
(B) लार्ड वेवेल
(C) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(D) सर पेथिक लॉरेंस

13. आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान बंगाल के गवर्नर-जनरल कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) जॉन मैकफर्सन
(B) जॉन शोर
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स

14. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) 1930
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1926

15. भगवत गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) विलियम विलकिंस
(B) सर अलेक्जेंडर कनिंघम
(C) विलियम जोंस
(D) जेम्स प्रिंसेप