इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. द फिलॉसफी ऑफ द बॉम के लेखक कौन थे?

(A) सुखदेव
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) भगवतीचरण वोहरा
(D) भगत सिंह

2. गुप्त काल में सोने के सिक्के को क्या कहते थे?

(A) रूपक
(B) दीनार
(C) मार्कड सिक्के
(D) सोना सिक्का

3. सप्तक्रांति का समाजवादी विचार किसके द्वारा प्रस्तावित था?

(A) राम मनोहर लोहिया
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) एमजी रानाडे
(D) जयप्रकाश नारायण

4. 19वीं शताब्दी में सतपत्र श्रृंखला किसने लिखा?

(A) एमजी रानाडे
(B) बीजी तिलक
(C) बंकिम चंद्र चटर्जी
(D) गोपाल हरि देशमुख

5. ‘किताब-उल हिंद’ पुस्तक के ​लेखक कौन है?
Question Asked : Bihar Police SI Exam 2018, UPPSC 2018

(A) अबुल-फजल
(B) अलबरूनी
(C) दारा शिकोह
(D) इनायत खान

6. सेवा समिति बॉय स्काउट्स एसोसिएशन का गठन किया?

(A) वारेन हेस्टिग्स
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी

7. मिताक्षरा किसकी रचना है?
Question Asked : MPPSC (Pre) Opt. History 2000

(A) विज्ञानेश्वर
(B) मेधातिथि
(C) याज्ञवल्क्य
(D) पाराशर

8. गुप्त काल में चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) दीनार
(B) रूप्यक
(C) शतमान
(D) कर्षापण

9. सहायक संधि का जनक किसे कहा जाता है?

(A) वारेन हेस्टिग्स
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी

10. वर्ष 1940 मेंं मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?

(A) जिन्ना
(B) सर मुहम्मद इकबाल
(C) खलीकुज्जमा
(D) मोहम्मद इकबाल

11. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?

(A) 1927
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1930

12. बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?

(A) सिराजुद्दौला
(B) मीर जफर
(C) मीर कासिम
(D) निजामुद्दौला

13. सेना को वेतन देने की प्रणाली का विधान किसने किया?

(A) इब्राहिम लोदी
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बलबन

14. अहिल्याबाई कहां की रानी थी?

(A) ग्वालियर की
(B) मालवा की
(C) जयपुर की
(D) बीजापुर की

15. दिल्ली पर आक्रमण करने वाला प्रथम पेशवा कौन था?

(A) माधवराव प्रथम
(B) बाजीराव प्रथम
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) माधवराव द्वितीय