इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी के वक्त महात्मा गांधी कहां थे?

(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) बंगाल

2. इंडियन मिरर के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO 2020

(A) मनमोहन घोष
(B) देवेंद्रनाथ टैगोर
(C) हेमंत कुमार घोष
(D) A और B दोनों

3. वेद का अर्थ क्या होता है?

(A) गोष्ठ
(B) जानना
(C) ज्ञानी
(D) देवता

4. सबसे बड़ा आश्रम कौन सा है?

(A) ब्रह्मचर्य आश्रम
(B) गृहस्थ आश्रम
(C) वानप्रस्थ आश्रम
(D) संन्यास आश्रम

5. गोत्र का अर्थ क्या होता है?

(A) दीनार
(B) गोष्ठ
(C) ब्राह्मण
(D) गोष्ठी

6. चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(A) सर जॉन शोर
(B) सर जॉन मैकफरसन
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड वेलेजली

7. तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड वेलेजली

8. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड वेलेजली

9. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड वेरेल्स्ट
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड वेलेजली

10. अकबर ने टोडरमल को दीवाने अशरफ कब नियुक्त किया?

(A) 1580 में
(B) 1582 में
(C) 1583 में
(D) 1585 में

11. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद त्रिवेणी संघ किसने बनाया था?
Question Asked : CDS Exam 2020

(A) जाट और गुज्जर
(B) राजपूत और यादव
(C) जाट और यादव
(D) अहीर और कुर्मी

12. किताब-उल हिंद किस भाषा में लिखी गई है?

(A) अरबी भाषा
(B) फारसी भाषा
(C) उर्दू भाषा
(D) तुर्की भाषा

13. 1857 के विद्रोह के केंद्र कौन से थे?

(A) अयोध्या
(B) कानपुर
(C) दिल्ली
(D) उपयुक्त सभी

14. 1931 के कराची अधिवेशन में मौलिक अधिकारों का ड्राफ्ट किसने तैयार किया था?

(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) आचार्य नरेंद्र देव
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

15. 1931 के किस अधिवेशन में मौलिक अधिकारों का संकल्प पारित किया गया?

(A) त्रिपुरी अधिवेशन
(B) लाहौर अधिवेशन
(C) लखनऊ अधिवेशन
(D) कराची अधिवेशन