इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक कौन थे?
Question Asked : RPSC School Lecturer Exam 2020

(A) मध्वाचार्य
(B) बल्लभाचार्य
(C) चैतन्य महाप्रभु
(D) निम्बार्क

2. अकाल आयोग की स्थापना किसने की?

(A) सर जेम्स लायल
(B) लॉर्ड एलगिन
(C) वायसराय लार्ड लिटन
(D) सर रिचर्ड स्ट्रेची

3. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस पाल राजा द्वारा की गई थी?
Question Asked : SSC CGL-Exam 2018

(A) राजेंद्र चोल
(B) मिहिर भोज
(C) धर्मपाल
(D) पुलकेशिन प्रथम

4. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है?

(A) पूर्व मीमांसा
(B) सांख्य दर्शन
(C) न्याय दर्शन
(D) उत्तर मीमांसा

5. ऋद्धिपुर ताम्रपत्र और केसरी बेड़ा ताम्रपत्र दक्षिण कोसल के किस राजवंश के सशक्त ऐतिहासिक प्रमाण है?

(A) नल वंश
(B) राजर्षितुल्य वंश
(C) शरयपुरीय वंश
(D) इनमें से कोई नहीं

6. मौर्य काल में टैक्स चोरी पर क्या दंड दिया जाता था?

(A) मृत्युदंड
(B) सामानों की कुर्की (जब्ती)
(C) कारावास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. इंडियन रिपब्लिकन आर्मी का गठन किसने किया था?

(a) सूर्य सेन
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण वोहरा

8. चटगांव शस्त्रागार कांड का नायक कौन था?

(a) सूर्य सेन
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण वोहरा

9. अप्रैल 1930 के चितगौंग हथियार खाने की लूट की योजना किसने बनाई?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO Exam 2020

(a) सूर्य सेन
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण वोहरा

10. महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर आक्रमण कब किया था?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) 1022 ई. में
(B) 1023 ई. में
(C) 1025 ई. में
(D) 1026 ई. में

11. पंचतंत्र का फारसी अनुवाद का नाम क्या है?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) रज्मनामा
(B) अनवर-ए-दानिश
(C) अनवर-ए-सुहैली
(D) अयार-ए-दानिश

12. अरब सेनापति मुहम्मद बिन कासिम ने किस ई. में सिंध को जीता?

(A) 712 ई.
(B) 713 ई.
(C) 714 ई.
(D) 715 ई.

13. 15 अगस्त को कौन कौन से देश आजाद हुए थे?

(A) कांगो
(B) दक्षिण कोरिया
(C) बहरीन
(D) उपयुक्त सभी देश

14. 26 जनवरी 1950 को कौन सा दिन था?

(A) शुक्रवार
(B) गुरूवार
(C) मंगलवार
(D) रविवार

15. 15 अगस्त 1947 को कौन सा दिन था?

(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) रविवार