इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मैडम कामा ने भारत के तिरंगा स्वतंत्रता ध्वज को कहाँ फहराया था?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) पेरिस
(B) लन्दन
(C) स्टुटगार्ट
(D) जिनेवा

2. आई.एन.ए. मुकदमों के वकील कौन थे?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) भूलाभाई देसाई
(C) के.एम. मुंशी
(D) सरदार पटेल

3. बंगाल विभाजन के प्रत्याघात के रूप में कौन सा आंदोलन शुरू हुआ था?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) पूर्ण स्वराज आंदोलन

4. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है के रचयिता कौन है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) सूर्य सेन
(B) चंद्रशेखर आज़ाद
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रामप्रसाद बिस्मिल

5. दांडी यात्रा कितने दिन चली थी?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) 10 दिन
(B) 20 दिन
(C) 24 दिन
(D) 30 दिन

6. किस कॉलेज में गांधी जी ने पढ़ाई की थी?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) शामलदास कॉलेज, भावनगर
(B) धर्मेंद्र सिंह जी कॉलेज, राजकोट
(C) गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद
(D) बहाउद्दीन कॉलेज, जूनागढ़

7. जयप्रकाश नारायण को कौन सी उपाधि दी गई थी?

(A) प्रजा हितेच्छु
(B) लोकनायक
(C) लोकमान्य
(D) राष्ट्रनायक

8. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?
Question Asked : Bihar PSC Exam 2020

(A) जमींदार
(B) किसान
(C) नाविक
(D) सिपाही

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) एलन ऑक्टावियन हयूम
(D) दादाभाई नौरोजी

10. सुदर्शन झील कहां स्थित है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

11. ताजमहल की लंबाई चौड़ाई क्या है?

(A) लंबाई 899.1 मीटर व चौड़ाई 305.84 मीटर
(B) लंबाई 896.1 मीटर व चौड़ाई 300.84 मीटर
(C) लंबाई 561.2 मीटर व चौड़ाई 300.84 मीटर
(D) लंबाई 560.2 मीटर व चौड़ाई 305.84 मीटर

12. पर्चिनकारी (पित्रादुरा) किससे संबंधित है?
Question Asked : Bihar PSC Exam 2020

(A) दीवारों में अर्ध-क़ीमती पत्थर जड़कर फूलों की नक्काशी करना
(B) मीनारों में टेढ़ी दीवार बनाना
(C) संरचना में मेहराब का इस्तेमाल
(D) इमारत में मार्बल का उपयोग

13. 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसके द्वारा किया गया था?
Question Asked : Bihar PSC Exam 2020

(A) महात्मा गांधी
(B) बल्लभभाई पटेल
(C) सी. आर.दास और मोतीलाल नेहरू
(D) बी.आर. अम्बेडकर

14. बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली किसके द्वारा लागू की गई थी?
Question Asked : Bihar PSC Exam 2020

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बेंटिक
(C) रॉबर्ट क्लाइव
(D) लॉर्ड कर्जन

15. किस मुगल शासक ने चित्रकारी के लिए कारखाने बनवाए थे?
Question Asked : Bihar PSC Exam 2020

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
(E) B और C