इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. रामकृष्ण मिशन की स्थापना कहां हुई थी?

(A) केरल
(B) कलकत्ता
(C) बि​हार
(D) गुजरात

2. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) रविंद्रनाथ टैगोर
(D) भूपेंद्रनाथ दत्ता

3. राजा राममोहन राय के बाद ब्रह्म समाज का नेता कौन बना?

(A) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(B) मौलवी इमदाद अली
(C) केशवचंद्र सेन
(D) दयानंद सरस्वती

4. बिहार साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना किसने की थी?

(A) हसन इमाम
(B) शाही इमाम
(C) मौलवी इमदाद अली
(D) मौलाना अब्दुल कलाम

5. बिहार साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना कब हुई?

(A) 1871 में
(B) 1872 में
(C) 1873 में
(D) 1874 में

6. राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के संस्थापक कौन थे?

(A) राजा राममोहन राय
(B) मौलवी इमदाद अली
(C) सतीश चंद्र मुखर्जी
(D) मौलाना मजहरूल हक

7. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?

(A) 1904 में
(B) 1905 में
(C) 1906 में
(D) 1908 में

8. बिहार विद्यापीठ के कुलाधिपति कौन थे?

(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) मौलाना मजहरूल हक
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद

9. बिहार विद्यापीठ के प्रथम प्राचार्य कौन थे?

(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) मौलाना मजहरूल हक
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद

10. बिहार विद्यापीठ की स्थापना कब हुई?

(A) 14 अप्रैल, 1929
(B) 6 फरवरी, 1921
(C) 10 मार्च 1922
(D) 16 अक्टूबर 1924

11. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे? Brahmo Samaj Ke Sansthapak
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) एम.जी. रानोड
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) राजा राम मोहन रॉय
(D) दयानंद सरस्वती

12. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?

(A) रामप्रसाद बिस्मिल और योगेश चंद्र चटर्जी
(B) चंद्रशेखर आजाद और शचींद्रनाथ सान्याल
(C) महात्मा गांधी
(D) A और B दोनों

13. बंगाल में अनुशीलन समिति के संस्थापक कौन थे?

(A) वारिंद्र घोष
(B) भूपेंद्र नाथ दत्त
(C) राय महेंद्र प्रताप
(D) बैरिस्टर प्रमथनाथ मित्र

14. रैयतवाड़ी व्यवस्था के जनक कौन है?

(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(B) अलेक्जैंडर रीड
(C) थॉमस मुनरो
(D) लॉर्ड डलहौजी

15. बिहार स्टूडेंटस कॉन्फ्रेंस की स्थापना कब हुई?

(A) 1906 में
(B) 1905 में
(C) 1907 में
(D) 1908 में