इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. लाल किले के निर्माण का श्रेय का अधिकारी कौन है?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 2002

(A) सिकंदर लोदी
(B) अकबर
(C) जहांगीर लोदी
(D) शाहजहां

2. तालीकोटा का युद्ध किसके बीच हुआ था?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 2014

(A) अकबर और मालवा के सुल्तान के बीच
(B) विजयनगर और बहमनी राज्य के बीच
(C) विजयगनर और बीजापुर, अहमदनगर और गोलकुंडा की संयुक्त सेनाओं के बीच
(D) शेरशाह और हुमायूं के बीच

3. महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 2001

(A) अनवर-ए-सुहेली
(B) रज्मनामा
(C) हश्त बहिश्त
(D) अयार दानिश

4. राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 1998

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) अकबर
(D) औरंगजेब

5. गांधीजी के नमक आंदोलन में किसने भाग लिया?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) राजकुमारी अमृत कौर
(C) कमलादेवी चट्टोपाध्याय
(D) उपर्युक्त में से सभी

6. बघात रियासत का ब्रिटिश में विलय कब हुआ?

(A) 1848 ई. में
(B) 1850 ई. में
(C) 1852 ई. में
(D) 1853 ई. में

7. शुद्ध चांदी के रुपये का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

8. चतुर्थ बौद्ध संगीति किस शासक ने आयोजित की?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) अशोक
(B) अजातशत्रु
(C) कनिष्क
(D) कालाशोक

9. किस हड़प्पा नगर में जुते हुए खेतों के निशान मिले हैं?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) कालीबंगन
(B) धोलावीरा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) लोथल

10. प्राचीन महाजनपद मगध की प्रथम राजधानी कौन सी थी?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) चंपा
(D) गिरिव्रज (राजगृह)

11. 1917 में गांधी जी किस के अनुरोध पर चंपारण गए थे?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(C) आचार्य कृपलानी
(D) राजकुमार शुक्ल

12. किस अधिनियम ने भारत में पृथक निर्वाचक मंडल का आरंभ किया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773
(B) चार्टर अधिनियम, 1833
(C) पिट इंडिया अधिनियम, 1784
(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

13. 1760 का प्रसिद्ध वांडीवाश का युद्ध अंग्रेजों द्वारा किसके खिलाफ लड़ा गया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) फ्रांसीसी
(B) स्पेन
(C) मैसूर
(D) कार्नेटिक

14. वांडीवाश का युद्ध कब लड़ा गया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) वर्ष 1755 में
(B) वर्ष 1756 में
(C) वर्ष 1760 में
(D) वर्ष 1770 में

15. 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) महात्मा गांधी
(B) वल्लभ भाई पटेल
(C) सी आर दास व मोतीलाल नेहरू
(D) बी. आर. अंबेडकर