इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस मुगल शासक ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी है?

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

2. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने किया था?

(A) यूनानियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) तुर्को ने
(D) मुगलों ने

3. मोती मस्जिद का निर्माण किसके शासनकाल के दौरान किया गया था?

(A) अकबर के
(B) जहांगीर के
(C) शाहजहां के
(D) औरंगजेब के

4. सुभाष चंद्र बोस के कितने बच्चे थे?

(A) केवल एक
(B) दो बच्चे
(C) तीन बच्चे
(D) पांच बच्चे

5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पत्नी कौन थी?

(A) एमिली शेंकल
(B) प्रभाती बोस
(C) मिली बोस
(D) अनीता बोस फाफ

6. किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 1991

(A) औरंगजेब
(B) जहांगीर
(C) हुमायूं
(D) बाबर

7. कृष्णदेव राय के दरबार में अष्टदिग्गज कौन थे?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS Ist History 1996

(A) आठ मंत्री
(B) आठ तेलगू कवि
(C) आठ महान सेनापति
(D) आठ परामर्शदाता

8. मोहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहां ले गया?

(A) दौलताबाद
(B) कालिंजर
(C) कन्नौज
(D) लाहौर

9. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?

(A) अलाउद्दीन खिलजी के
(B) नासिरुद्दीन महमूदशाह के
(C) फीरोज तुगलक के
(D) मुहम्मद बिन तुगलक के

10. सूफी सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?

(A) चिश्तिया
(B) सुहरावर्दिया
(C) कादिरिया
(D) नक्शबंदिया

11. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया?

(A) पारसियों से
(B) यहूदियों से
(C) मंगोलों से
(D) तुर्कों से

12. किस सूफी संत ने कृष्ण को औलिया के रूप में माना?

(A) शाह मोहम्मद गौस
(B) शाह वली उल्लाह
(C) शाह अब्दुल अजीज
(D) ख्वाजा मीर दर्द

13. आगरा शहर की स्थापना किसने की थी?

(A) बहलोल लोदी ने
(B) फिरोज तुगलक ने
(C) खिज्र खान ने
(D) सिकंदर लोदी ने

14. भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था?

(A) आलवार संतों द्वारा
(B) सूफी संतों द्वारा
(C) सूर दास द्वारा
(D) तुलसी दास द्वारा

15. किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता की थी?

(A) गुरू हरगोविंद ने
(B) गुरू गोविंद सिंह ने
(C) गुरू अर्जुन देव
(D) गुरू तेग बहादुर ने