इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ दिल्ली कौन लाया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज शाह
(C) मुहम्मद गौरी
(D) सिकंदर लोदी

2. सुलहकुल की अवधारणा किस पर आधारित थी?

(A) राजनीतिक उदारता
(B) धार्मिक सहनशीलता
(C) उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण
(D) उपरोक्त सभी

3. गुलबदन बेगम किसकी पुत्री थी?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब

4. मुगल काल का ऐतिहासिक विवरण किसने लिखा है?

(A) गुलबदन बेगम
(B) नूरजहा बेगम
(C) जहांआरा बेगम
(D) जेबुन्निसा बेगम

5. तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान कौन बना था?

(A) गाजी मलिक
(B) मलिक काफूर
(C) जफर खां
(D) उलूग खां

6. किसने खंभात में तोड़ी गई मस्जिद के पुननिर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की थी?

(A) चामुंड राय
(B) जय सिंह सिद्धराज
(C) कुमार पाल
(D) महीपाल देव

7. अनवर-ए-सुहैली ग्रंथ किसका अनुवाद है?

(A) पंचतंत्र
(B) महाभारत
(C) रामायण
(D) सूरसागर

8. 1659 में शिवाजी को कैद करने या मार डालने के लिए किस सेनानायक को भेजा गया था?

(A) इनायत खान
(B) अफजल खान
(C) शाइस्ता खान
(D) सैयद बांदा

9. किसने एक तरफ संस्कृत, मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए?

(A) मोहम्मद बिन कासिम
(B) महमूद गजनवी
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर

10. पूर्व का शिराज किसे कहते हैं?

(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) जौनपुर
(D) वाराणसी

11. किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को धर्म कहा?

(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(C) निजामुद्दीन अहमद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. किस बादशाह के दरबार में सर्वाधिक हिंदू पदाधिकारी थे?

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

13. किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

14. दारा शिकोह ने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस नाम से किया था?

(A) अल फिहरिश्वत
(B) किताब अल बयां
(C) मज्म-उल-बहरीन
(D) सिर्र-ए-अकबर

15. मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किसने किया था?

(A) हरनाथ
(B) जगन्नाथ
(C) कवींद्राचार्य
(D) कवि हरिनाम