इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. वैदिक नदी कुभा का स्थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए?

(A) अफगानिस्तान
(B) चीनी तुर्किस्तान में
(C) कश्मीर में
(D) पंजाब में

2. मुहम्मद बिन कासिम कहां का था?

(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) अरब
(D) तुर्क-अफगान

3. बुलंद दरवाजा किसने बनवाया था?

(A) बहादुर शाह
(B) अहमद शाह
(C) अकबर
(D) शाह आलम II

4. नादिरशाह ने किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया था?

(A) बहादुर शाह
(B) अहमद शाह
(C) मुहम्मद शाह
(D) शाह आलम II

5. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्त्रोत है?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 1996

(A) शिला लेख
(B) पक्की मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(C) पुरातात्विक खुदाई
(D) उपरोक्त सभी

6. तालीकोटा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ?

(A) 1526 में अकबर और मालवा के सुल्तान के बीच
(B) 1565 में विजयगनर और बीजापुर, अहमदनगर और गोलकुंडा की संयुक्त सेनाओं के बीच
(C) 1576 में विजयनगर और बहमनी राज्य के बीच
(D) 1586 में शेरशाह और हुमायूं के बीच

7. तालीकोटा का युद्ध कब लड़ा गया?

(A) वर्ष 1526 में
(B) वर्ष 1565 में
(C) वर्ष 1576 में
(D) वर्ष 1586 में

8. तालीकोटा का युद्ध कब हुआ था?

(A) सन् 1526 में
(B) सन् 1565 में
(C) सन् 1576 में
(D) सन् 1586 में

9. किस सूफी संत के विचारों को ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया है?

(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया

10. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म कब हुआ था?

(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में

11. हक-ए-शर्ब कर किस पर लगाया जाता था?

(A) व्यापार कर
(B) सिंचाई पर
(C) गैर-मुसलमानों पर
(D) उद्योग पर

12. किस युद्ध में पहली बार तोपों का उपयोग किया गया था?

(A) पानीपत का प्रथम युद्ध
(B) खानवा का युद्ध
(C) प्लासी का युद्ध
(D) पानीपत का तीसरा युद्ध

13. किस राजवंश के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?

(A) इलबरी
(B) खिलजी
(C) तुगलक
(D) लोदी

14. हरमंदिर साहिब कहां स्थित है?

(A) नई दिल्ली
(B) चड़ीगढ़
(C) अंबाला
(D) अमृतसर

15. अमृतसर नगर की स्थापना किसने की?

(A) गुरू नानक ने
(B) गुरू गोविंद सिंह ने
(C) गुरू तेग बहादुर ने
(D) गुरू रामदास ने