इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. नटराज की प्रसिद्ध कांस्य मूर्ति किस कला का उदाहरण है?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS History 2006

(A) चोल कला का
(B) गंधार कला का
(C) गुप्त कला का
(D) मौर्य कला का

2. अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कहां स्थित है?

(A) भारतवर्ष में
(B) श्रीलंका में
(C) कंबोडिया में
(D) जापान में

3. चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी?

(A) साम्राज्य का मंडलों में विभाजन
(B) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
(C) राज्य के मंत्रियों को समस्त अधिकार
(D) कर संग्रह प्रणाली का सस्ता व उचित होना

4. किस अभिलेख से पश्चिम भारत में चंद्रगुप्त के प्रभाव का प्रमाण मिलता है?

(A) कलिंग अभिलेख
(B) अशोक का गिरनार अभिलेख
(C) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(D) अशोक का सोपारा शिलालेख

5. बोगजकोई अभिलेख क्यों महत्वपूर्ण है?

(A) यह मध्य एशिया एवं तिब्बत के मध्य एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र था।
(B) यहां से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवता एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है।
(C) वेद के मूल ग्रंथों की रचना यहां हुई थी।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

6. सोनगिरि का ऐतिहासिक दिगंबर जैन तीर्थ स्थल स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) उड़ीसा में

7. बौद्ध धर्म और जैन धर्म में क्या समानता है?

(A) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं।
(B) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष संभव है।
(C) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं।
(D) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है।

8. सिंधु सभ्यता किस युग से संबंधित है?

(A) प्रागैतिहासिक युग से
(B) आद्य-ऐतिहासिक युग से
(C) ऐतिहासिक युग से
(D) उत्तर-ऐतिहासिक युग से

9. मिलिन्दपन्हो के लेखक कौन है?

(A) वसुमित्र
(B) बुद्धघोष
(C) नागसेन
(D) धम्मपाल

10. मालविकाग्निमित्रम् किसकी रचना है?

(A) भर्तृहरि
(B) भवभूति
(C) कालिदास
(D) बाणभट्ट

11. मालविकाग्निमित्रम् का नायक कौन था?

(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(C) अग्निमित्र
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

12. एलोरा में गुफाओं तथा शैलकृत मंदिरों का संबंध किससे है?

(A) बौद्धों से
(B) बौद्धों तथा जैनियों से
(C) हिन्दुओं तथा जैनियों से
(D) हिन्दुओं, बौद्धों तथा जैनियों से

13. नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद में है?

(A) वृहदारण्यक उपनिषद में
(B) छान्दोग्य उपनिषद में
(C) कठोपनिषद में
(D) केन उपनिषद में

14. आदि शंकराचार्य का जन्म कहाँ हुआ?

(A) कश्मीर में
(B) केरल में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) पश्चिमी बंगाल में

15. उपनिषद काल के राजा अश्वपति कहाँ के शासक थे?

(A) काशी के
(B) कैकेय के
(C) पांचाल के
(D) विदेह के