इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कौन सी लिपि दाएं से बाएं और लिखी जाती है?

(A) ब्राह्मी
(B) देवनागरी
(C) शारदा
(D) खरोष्ठी

2. किस ग्रंथ में पति द्वारा परित्यक्त पत्नी के लिए विवाह विच्छेद की अनुमति दी गई है?

(A) कामसूत्र
(B) मानवधर्म शास्त्र
(C) शुक्र नीतिसार
(D) अर्थशास्त्र

3. किस मूर्तिकला में सदैव हरित स्तरित चट्टान का प्रयोग होता था?

(A) मौर्य मूर्तिकला
(B) मथुरा मूर्तिकला
(C) भरहुत मूर्तिकला
(D) गांधार मूर्तिकला

4. गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए कौन जाना जाता है?

(A) सौमिल्ल
(B) शुद्रक
(C) शौनक
(D) सुश्रुत

5. जैन धर्म और बौद्ध धर्म में क्या समानता है?

(A) वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था
(B) कर्मकाण्डों की फलता का निषेध
(C) प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)
(D) उपयुक्त सभी

6. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी कौन सी है?

(A) सिंधु
(B) शुतुद्री
(C) सरस्वती
(D) गंगा

7. अशोक के शिलालेखों में किस नाम का उल्लेख हुआ है?

(A) चक्रवर्ती
(B) धर्मदेव
(C) धर्मकीर्ति
(D) प्रियदर्शी

8. गुप्त काल में लिखित संस्कृत नाटकों में स्त्री और शुद्र क्या बोलते हैं?

(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पालि
(D) सौरसेनी

9. किस विदुषी ने वेद मंत्रों की रचना की थी?

(A) लोपामुद्रा
(B) गार्गी
(C) लीलावती
(D) सावित्री

10. हिंदू’ शब्द का प्रथम बार प्रयोग किसने किया था?

(A) यूनानियों ने
(B) रोमवासियों ने
(C) चीनियों ने
(D) अरबों ने

11. कौन-सा प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?
Question Asked : IAS (Pre) Opt. History 1997

(A) चतुर्वेदीमंगलम
(B) परिषद्
(C) अष्टदिग्गज
(D) मणिग्राम

12. इब्नबतूता किस सुल्तान के शासनकाल में भारत आया था?

(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) हुमायूँ
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) शेरशाह सूरी

13. किस शासक को वर्ण व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?

(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) खारवेल
(C) गौतमीपुत्र
(D) वासुदेव

14. अष्टांगिक मार्ग की संकल्पना अंग है?
Question Asked : IAS (Pre) GS 1998

(A) दीपवंश की विषय वस्तु का
(B) दिव्यावदान की विषय वस्तु का
(C) महापरिर्निर्वाण की विषय वस्तु का
(D) धर्मचक्र प्रवर्तन सुत की विषय वस्तु का

15. अणुव्रत सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) महायान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(B) हीनयान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(C) जैन धर्म ने
(D) लोकायात शाखा ने