इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. काकतीय राज्य का समुद्र पत्तन कौन सा था?

(A) काकिनाडा
(B) मोटुपल्ली
(C) मछलीपटनम (मसुलीपटनम)
(D) नेल्लुरु

2. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र कहां है?

(A) अजंता
(B) बदामी
(C) बाघ
(D) एलोरा

3. निर्वाण की अवधारणा की सर्वप्रथम व्याख्या कौन सा मत करता है?

(A) तृष्णारूपी अग्रि का शमन
(B) स्वयं की पूर्णतः अस्तित्वहीनता
(C) परमानंद एवं विश्राम की स्थिति
(D) धारणातीत मानसिक अवस्था

4. चैत्य और विहार में क्या अंतर है?

(A) विहार पूजा-स्थल होता है, जबकि चैत्य बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है
(B) चैत्य पूजा-स्थल होता है, जबकि विहार बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है
(C) चैत्य गुफा के दूर के सिरे पर स्तूप होता है, जबकि विहार गुफा पर अक्षीय कक्ष होता है।
(D) दोनों में कोई वस्तुपरक अंतर नहीं होता

5. बुद्ध की भूमिस्पर्श मुद्रा किसका प्रतीक है?

(A) मार पर दृष्टि रखने एवं अपने ध्यान में विघ्न डालने से मार को रोकने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान।
(B) मार के प्रलोभनों के बावजूद अपनी शुचिता और शुद्धता का साक्षी होने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान।
(C) बुद्ध का अपने अनुयायियों को स्मरण कराना कि वे सभी धरती से उत्पन्न होते हैं और अन्ततः धरती में विलीन हो जाते हैं, अतः जीवन संक्रमणशील है।
(D) (A) एवं (B) दोनों

6. नागर, द्रविड़ और वेसर क्या है?

(A) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(B) तीन मुख्य भाषा वर्ग, जिनमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है
(C) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
(D) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने

7. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन पोषण कैसे हुआ?

(A) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
(B) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
(C) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है
(D) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है

8. गुप्त काल के चित्रांकन का दूसरा उदाहरण कहां है?

(A) बाघ गुफाएँ
(B) एलोरा गुफाएँ
(C) लोमस ऋषि गुफा
(D) नासिक गुफाएँ

9. अनेकांतवाद किसका क्रोड सिद्धांत एवं दर्शन है?

(A) बौद्ध मत (Buddhism)
(B) जैन मत (Jainism)
(C) सिख मत (Sikhism)
(D) वैष्णव मत (Vaishnavism)

10. गुप्त काल में उत्तर भारतीय व्यापार किस एक पत्तन से संचालित होता था?

(A) ताम्रलिप्ति
(B) भड़ौच
(C) कल्याण
(D) कैम्बे

11. आर्य शब्द किसको इंगित करता है?

(A) नृजाति समूह को
(B) यायावरी जन को
(C) भाषा समूह को
(D) श्रेष्ठ वंश को

12. छठी शताब्दी ईसा पूर्व में सबसे शक्तिशाली राज्य कौन सा था?

(A) गन्धार
(B) कम्बोज
(C) काशी
(D) मगध

13. यूनानी, कुषाण एवं शकों ने हिंदू धर्म के स्थान पर बौद्ध क्यों अपनाया?

(A) बौद्ध धर्म का उस समय प्रभुत्व था
(B) उन्होंने युद्ध और हिंसा की नीति का परित्याग कर दिया था
(C) जाति प्रथा से अभिभूत हिन्दू धर्म की ओर वे आकर्षित नहीं हुए
(D) बौद्ध धर्म के माध्यम से भारतीय समाज तक पहुँच अधिक आसान था

14. गुप्त काल में चांदी के सिक्के को क्या कहते थे?

(A) रूपक
(B) कार्षापण
(C) दीनार
(D) पण

15. बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को अन्य किस नाम से जानते है?

(A) वज्रपाणि
(B) मंजुश्री
(C) पद्मपाणि
(D) मैत्रेय