इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस मुगल शासक ने ‘आलमगीर द्वितीय’ की उपाधि धारण की?

(A) Azijuddin/अजीजुद्दीन
(B) Shah Alam/शाह आलम
(C) Rafi-du-Daulah/रफी-उद्-दौला
(D) Roshan Akhtar/रोशन अख्तर

2. राजा राममोहन राय को राजा की उपाधि किसने दी?

(A) Aurangzeb/औरंगजेब
(B) Robert Clive/रॉबर्ट क्लाइव
(C) Mahatma Gandhi/महात्मा गांधी
(D) Mughal Emperor Akbar-II/मुगल सम्राट अकबर द्वितीय

3. किस मुगल सम्राट ने राजा राममोहन राय को अपने दूत के रूप में लंदन भेजा?

(A) Alamgir II/आलमगीर II
(B) Shah Alam II/शाह आलम II
(C) Akbar II/अकबर II
(D) Bahadur Shah II/बहादुर शाह

4. मुगल वंश का अंतिम शासक कौन था?

(A) आलमगीर
(B) अकबर
(C) शाह आलम II
(D) बहादुर शाह जफर

5. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध कब हुआ था?

(A) 1765-66 ई.
(B) 1767-69 ई.
(C) 1779-80 ई.
(D) 1776-96 ई.

6. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध में कौन विजयी हुआ?
Question Asked : UPPCS (Mains) Paper GS, 2015

(A) angrej/अंग्रेज
(B) Haider Ali/हैदर अली
(C) Maratha/मराठा
(D) Nizam of Hyderabad/हैदराबाद का निजाम

7. टीपू सुल्तान की राजधानी क्या थी?
Question Asked : UPPCS (Pre) G.S. 1993

(A) Belur/बेलुर
(B) Dwar Samudra/द्वार समुद्र
(C) Seringapatam/सेरिंगपट्टम
(D) Srirangam (Srirangpattanam)/श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्)

8. गांधी जी को केसर ए हिन्द की उपाधि किसने दी?
Question Asked : IAS (Pre) G.S. 1993

(A) जमनालाल बजाज
(B) महारानी विक्टोरिया
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) ब्रिटिश सरकार ने

9. हिमालय जैसी भूल महात्मा गांधी ने अपने किस आंदोलन को बताया?
Question Asked : UPPCS (Main) G.S.T Paper 2011

(A) राजकोट सत्याग्रह
(B) खेड़ा सत्याग्रह
(C) नागपुर सत्याग्रह
(D) असहयोग आंदोलन

10. चौरी चौरा की घटना के समय महात्मा गांधी कहां थे?
Question Asked : UPPCS (Main) G.S.T Paper 2011

(A) दिल्ली में
(B) कलकत्ता में
(C) चौरी-चौरा में
(D) बारदोली में

11. मीर बख्शी कौन था?

(A) दीवान
(B) सलाहकार
(C) सेनापति
(D) वित्त मंत्री

12. कौन सा मुगल शासक चित्रकला का प्रेमी था?

(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ

13. कृष्णदेव राय का संबंध किस वंश से था?

(A) तुलुव वंश
(B) संगम वंश
(C) सालुव वंश
(D) अरविडु वंश

14. संगम वंश का अंतिम शासक कौन था?

(A) विरूपाक्ष द्वितीय
(B) देवराय द्वितीय
(C) नरसिंह
(D) कृष्ण देवराय

15. मृच्छकटिकम् की विषय वस्तु क्या है?

(A) एक धनी व्यापारी और एक गणिका की पुत्री की प्रेम-गाथा
(B) चंद्रगुप्त द्वितीय की पश्चिम भारत के शक क्षत्रपों पर विजय
(C) समुद्रगुप्त के सैन्य अभियान तथा शौर्यपूर्ण कार्य
(D) गुप्त राजवंश के एक राजा तथा कामरूप की राजकुमारी की प्रेम-गाथा