इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ?

(A) डियाज
(B) वास्को डी गामा
(C) अल्मीडा
(D) अल्बुकर्क

2. भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(A) Vasco da Gama/वास्को-डि-गामा
(B) Albuquerque/अल्बुकर्क
(C) Bartholomew Diaz/बार्थोलोम्यू डायज
(D) George Oxendon/जॉर्ज ऑक्सडन

3. किस यूरोपीय समुदाय ने भारत के साथ प्रथम व्यापारिक संबंध स्थापित किया था?

(A) British/ब्रिटिश
(B) Dutch/डच
(C) French/फ्रांसीसी
(D) Portuguese/पुर्तगाली

4. भारत आने में किस भारतीय व्यापारी ने वास्कोडिगामा की मदद की?

(A) जमोरिन
(B) अल्बुकर्क
(C) गैस्फर कौर्रिया
(D) कानजी मालम

5. वास्कोडिगामा का कालीकट में किस शासक ने स्वागत किया?

(A) Don Almeida / डान अल्मीडा
(B) Albuquerque / अल्बुकर्क
(C) Gasper Correia / गैस्फर कौर्रिया
(D) Zamorin / जमोरिन

6. पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहां फैक्ट्री स्थापित किया?

(A) कन्नूर
(B) चिनसुरा
(C) कोचीन
(D) श्रीरामपुर

7. पुर्तगालियों ने बंगाल में कहां फैक्ट्री स्थापित की?

(A) बांदेल
(B) चिनसुरा
(C) हुगली
(D) श्रीरामपुर

8. नील जल योजना किससे संबंधित है?

(A) फ्रांसिस्को डी अल्मेडा
(B) अलबुकर्क
(C) डूप्ले
(D) राबर्ट क्लाईव

9. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर कौन था?

(A) अलफांसो डी अल्बुकर्क
(B) फ्रांसिस्को दे अल्मीडा
(C) अल्फेंसो डी अलबूक्वरक
(D) वास्कोडिगामा

10. वांडीवाश का युद्ध कब हुआ था?

(A) 12 जनवरी, 1795
(B) 20 फरवरी, 1764
(C) 15 मार्च, 1849
(D) 22 जनवरी, 1760

11. प्रथम कर्नाटक युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था?

(A) कर्नाटक के नवाब अनबरुद्दीन ने इस युद्ध में अंग्रेजों की ओर से दखलंदाजी की।
(B) युद्ध के उपरांत फ्रांसीसियों द्वारा मद्रास अंग्रेजों को वापस कर दिया गया।
(C) आस्ट्रिया के उत्तराधिकार युद्ध का विस्तार।
(D) उपयुक्त सभी

12. मिर्जा गालिब का मूल निवास कहां था?

(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लाहौर
(D) लखनऊ

13. औरंगजेब के किस उत्तराधिकारी का शासन काल सबसे कम था?

(A) Bahadur Shah /बहादुरशाह
(B) Jahandar Shah /जहांदारशाह
(C) Mohammed Shah/मोहम्मदशाह
(D) Ahmed Shah/अहमदशाह

14. जागीर संकट के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था?

(A) इरफान हबीब
(B) जे.एफ. रिचर्ड्स
(C) डब्लू.एच. मोरलैंड
(D) सतीश चंद्र

15. जहांदार शाह किसके मरणोपरांत राजसिंहासन पर बैठा?

(A) Azam Shah/आजम शाह
(B) Bahadur Shah First/बहादुर शाह प्रथम
(C) Farrukhsiyar/फर्रुखसियर
(D) Aurangzeb/औरंगजेब