इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. हाथीगुम्फा अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्त्रोत है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) खारवेल
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्क

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) दादाभाई नैरोजी
(B) एओ ह्यूम
(C) महात्मा गांधी
(D) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी

3. सर जॉन मार्शल (Sir John Hubert Marshall) कौन थे?

(A) वैज्ञानिक
(B) पुरातत्वशास्त्री
(C) गर्वनर
(D) वायसराय

4. राजा राममोहन राय ने कौन से समाज की स्थापना की थी?

(A) ब्रह्म समाज
(B) आत्मीय सभा
(C) भारतीय समाज
(D) कल्यान समाज

5. बेहरामजी मलबारी का जन्म कहां हुआ था? Behramji Malabari Ka Janm Sthan

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) केरल

6. सुखदेव का जन्म कहां हुआ था? Sukhdev Thapar Ka Janm Sthan

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) केरल

7. अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर का जन्म कहां हुआ था?

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

8. महात्मा हंसराज स्वामी दयानंद जी से प्रथम बार कब मिले?

(A) 1880 में
(B) 1885 में
(C) 1890 में
(D) 1895 में

9. जगजीवन राम का जन्म कब हुआ?

(A) 7 जून 1909
(B) 5 अप्रैल 1908
(C) 6 जुलाई, 1986
(D) 8 अप्रैल 1905 में

10. क्रांतिकारी नेता सूर्य सेन का उपनाम क्या है?

(A) लोकमान्य
(B) सूर्य बेसरा
(C) मास्टर दा
(D) मास्टर सेन

11. हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना?

(A) वर्ष 1930
(B) वर्ष 1929
(C) वर्ष 1936
(D) वर्ष 1933

12. दांडी यात्रा कब शुरू हुई थी?

(A) 6 अप्रैल, 1930 को
(B) 2 मार्च, 1930 को
(C) 12 मार्च, 1930 को
(D) 6 मार्च, 1930 को

13. थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1875 में
(B) 1879 में
(C) 1883 में
(D) 1882 में

14. आर्य समाज की स्थापना कहां हुई थी?

(A) दिल्ली में
(B) गुजरात में
(C) बिहार में
(D) बंबई में

15. आर्य समाज की स्थापना कब और किसने की थी?

(A) 1 मई, 1897 को
(B) 25 अप्रैल, 1877 को
(C) 7 अप्रैल, 1875 को
(D) 5 मार्च, 1920 को