इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. प्रारंभ में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का लक्ष्य क्या था?

(A) व्यापार और भूभाग
(B) व्यापार, भूभाग नहीं
(C) केवल भूभाग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को सौली में हराया था?

(A) विलियम हॉकिन्स
(B) थोमस बैस्ट
(C) थोमस रो
(D) जोशिया चाइल्ड

3. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज क्या था?

(A) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी।
(B) कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे
(C) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव था जिसके फलस्वरूप कोई भी जो उन्हें अच्छा वेतन दे, अपनी सेवा में लगा सकता था।
(D) उपर्युक्त तीनों

4. किस शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी?

(A) फर्रुखसियर
(B) शाह आलम प्रथम
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) शिराजउद्दौला

5. सेंट जॉर्ज फोर्ट का किला कहां स्थित है?

(A) Tamil Nadu/तमिलनाडु
(B) West Bengal/पश्चिम बंगाल
(C) Maharashtra/महाराष्ट्र
(D) Kerala/केरल

6. ब्रिटिश ने किस किले का निर्माण सबसे पहले किया?

(A) Fort William/फोर्ट विलियम
(B) Fort St. George/फोर्ट सेंट जार्ज
(C) Fort St. David/फोर्ट सेंट डेविड
(D) Fort St. Angelo/फोर्ट सेंट ऐंजेलो

7. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय भारत का शासक कौन था?

(A) Akbar/अकबर
(B) Jahangir/जहांगीर
(C) Shahjahan/शाहजहां
(D) Aurangzeb/औरंगजेब

8. ईस्ट इंडिया कंपनी निर्माण के समय इंग्लैंड का शासक कौन था?

(A) Charles I/चार्ल्स I
(B) Elizabeth I/एलिजाबेथ I
(C) James I/जेम्स I
(D) James II/जेम्स II

9. अंग्रेजों ने अपना पहला व्यापारिक केंद्र कहाँ स्थापित किया?

(A) Calcutta/कलकत्ता
(B) Surat/सूरत
(C) Bombay/बंबई
(D) Karnataka/कर्नाटक

10. भारत के साथ व्यापार के लिए सर्वप्रथम संयुक्त पूँजी कंपनी किन लोगों ने आरम्भ की?

(A) Portuguese/पुर्तगाली
(B) Dutch/डच
(C) French/फ्रेंच
(D) Danish/डेनिश

11. डचो ने अपना पहला कारखाना कहाँ खोला था?

(A) मछलीपट्टनम
(B) सूरत
(C) कोचीन
(D) पटना

12. डचों ने अपने व्यापारिक केंद्र कहां स्थापित किये?

(A) नागपट्टनम, चिनसुरा, मसुलीपट्टनम
(B) सूरत, भरूच, आगरा
(C) कोचीन, अहमदाबाद, पटना
(D) उपरोक्त सभी

13. भारत में व्यापार के लिए डच ने किन बंदरगाहों का उपयोग किया?

(A) Pulicat/पुलिकट
(B) Masulipatnam/मसुलीपट्टनम
(C) Nagapattinam/नागापत्तनम
(D) All of them/ये सभी

14. बंगाल में डचों ने कौन सा कारखाना स्थापित किया?

(A) Bandel/बन्देल
(B) Chinsura/चिनसुरा
(C) Hooghly/हुगली
(D) Srirampur/श्रीरामपुर

15. भारत में पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम अपना दुर्ग कहां निर्मित किया था?

(A) Cochin/कोचीन
(B) Goa/गोवा
(C) Anjidiv/अन्जीदीव
(D) Cannanore/कैनानोर