इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कर्नाटक के नवाब पद के लिए फ्रांसीसियों ने किसकी सहायता की?

(A) Bajirao I/बाजीराव I
(B) Chanda Sahab/चंदा साहब
(C) Muhammed Ali/मुहम्मद अली
(D) Nasirjung/नासिरजंग

2. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था?

(A) लुई तेरहवां
(B) लुई चौदहवां
(C) लुई पंद्रहवां
(D) लुई सोलहवां

3. अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) सफदरजंग
(B) सआदत खां
(C) शुजाउद्दौला
(D) आसफुद्दौला

4. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना कहाँ लगाया?

(A) Surat/सूरत
(B) Pulicat/पुलिकट
(C) Cochin/कोचीन
(D) Kasim Bazar/कासिम बाजार

5. भारत में फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) Colbert/कोलबर्ट
(B) Francois Martin/फ्रैंकॉयस मार्टिन
(C) Francoise Curren/फ्रैंकॉयस कैरन
(D) De La Haye/डे ला हाये

6. भारत में फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी का संस्थापक कौन था?

(A) Colbert/कोलबर्ट
(B) Francois Martin/फ्रैंकॉयस मार्टिन
(C) Francoise Curren/फ्रैंकॉयस कैरन
(D) De La Haye/डे ला हाये

7. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में आने वाले अंतिम व्यापारी कौन थे?

(A) Dutch/डच
(B) English/इंगलिश
(C) French/फ्रांसीसी
(D) Portuguese/पुर्तगाली

8. ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास को पट्टे पर कब प्राप्त किया?

(A) वर्ष 1611
(B) वर्ष 1623
(C) वर्ष 1639
(D) वर्ष 1646

9. भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की पहली प्रेसीडेंसी कहां थी?

(A) Madras/मद्रास
(B) Masulipatnam/मसुलिपत्तनम्
(C) Surat/सूरत
(D) Hooghly/हुगली

10. सूरत में अंग्रेजों का कारखाना लगाने का फरमान जहांगीर ने किस कारण से दिया?

(A) अंग्रेजों और पुर्तगालियों के बीच समझौते के कारण
(B) पुर्तगालियों को भगाने के लिए अंग्रेजों द्वारा मुगल बादशाह को नौसैनिक सहायता के गुप्त प्रस्ताव के कारण
(C) नूरजहाँ को मिली बड़ी घूस के कारण
(D) अंग्रेजों द्वारा पुर्तगाली बेड़े को पराजित किए जाने के कारण

11. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंबई किससे लिया था?

(A) Dutches/डचों से
(B) French/फ्रांसीसियों से
(C) Danes/डेनिसों से
(D) Portuguese/पुर्तगालियों से

12. किस अवसर पर बॉम्बे को पुर्तगालियों ने अंग्रेजों को सौंपा था?

(A) पुर्तगालियों द्वारा स्पेन के नियंत्रण से मुक्ति
(B) पुर्तगाली राजकुमारी ब्रगांजा कैथरीन से चार्ल्स द्वितीय का विवाह
(C) 1588 में अंग्रेजों द्वारा स्पेनी जहाजी बेड़े को ध्वस्त किया जाना
(D) 1630 की मैड्रिड की संधि

13. पुर्तगालियों द्वारा अंग्रेजों को बंबई सौंपे जाने का अवसर क्या था?

(A) पुर्तगालियों द्वारा स्पेन के नियंत्रण से मुक्ति
(B) पुर्तगाली राजकुमारी ब्रगांजा कैथरीन से चार्ल्स द्वितीय का विवाह
(C) 1588 में अंग्रेजों द्वारा स्पेनी जहाजी बेड़े को ध्वस्त किया जाना
(D) 1630 की मैड्रिड की संधि

14. बेदरा के युद्ध में अंग्रेजों ने किसकी शक्ति को कुचल डाला?

(A) French/फ्रांसीसी
(B) Dutches/डच
(C) Portuguese/पुर्तगाली
(D) Denmark/डेनमार्की

15. किसे 1717 ई. में चुंगी अदा करने में छूट दे दी गई थी?

(A) Dutches/डच
(B) British/अंग्रेज
(C) French/फ्रांसीसी
(D) Portuguese/पुर्तगाल