इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस भारतीय शासक ने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे?

(A) Haider Ali/हैदर अली
(B) Mir Qasim/मीर कासिम
(C) Shah Alam II/शाह आलम II
(D) Tipu Sultan/टीपू सुल्तान

2. कौनसा ब्रिटिश अधिकारी अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में शामिल किये जाने के पक्ष में नहीं था?

(A) Outram/औट्रम
(B) Napier/नेपियर
(C) Huge Rose/ह्यू रोज
(D) Sleeman/स्लीमेन

3. अवध के नवाबों की प्रथम राजधानी कौन सी थी?

(A) Lucknow/लखनऊ
(B) Allahabad/इलाहाबाद
(C) Faizabad/फैज़ाबाद
(D) Farrukhabad/फर्रुखाबाद

4. चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध का प्राथमिक कारण क्या था?

(A) मद्रास में ब्रिटिश क्षेत्रों पर टीपू का आक्रमण
(B) टीपू की शक्ति को पूरी तरह से नष्ट करने के उद्देश्य से अंग्रेजों का मैसूर पर आक्रमण
(C) अंग्रेजों के सहयोगी हैदराबाद पर टीपू का आक्रमण
(D) टीपू के विरुद्ध निज़ाम और अंग्रेजों के मध्य सहबन्ध

5. श्रीरंगपट्टनम की संधि किसके मध्य हुई थी?

(A) हैदर अली और अंग्रेज
(B) डूप्ले और अंग्रेज
(C) टीपू सुल्तान और अंग्रेज
(D) नंदराज और अंग्रेज

6. असम में सर्वप्रथम चाय कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1835
(B) वर्ष 1837
(C) वर्ष 1839
(D) वर्ष 1841

7. किस ब्रिटिश कंपनी भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र मिला?

(A) लीवेंट कंपनी
(B) ईस्ट इंडिया कंपनी
(C) दि इंग्लिश कंपनी ट्रेडिंग टू ईस्ट इंडीज
(D) ओस्टेंड कंपनी

8. भारत में मुद्रणालय खोलने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?

(A) मुर्शीद कुली जाफ़र खां
(B) जमशेदजी टाटा
(C) भीम जी पारेख
(D) अकबर

9. भारत में मुद्रणालय लाने वाले प्रथम कौन थे?

(A) Dutch/नीदरलैंडवासी
(B) British/ब्रिटेनवासी
(C) Portuguese/पुर्तगाली
(D) French/फ्रान्सीसी

10. लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का बादशाह कौन था?

(A) Akbar/अकबर
(B) Jahangir/जहांगीर
(C) Shahjahan/शाहजहां
(D) Aurangzeb/औरंगजेब

11. वांडीवाश के युद्ध में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया?

(A) लाली ने
(B) गोदहे ने
(C) सर आयरकूट ने
(D) चंदा साहब ने

12. वांडीवाश के युद्ध में किसने किसको हराया?

(A) फ्रेंच ने ब्रिटिश को हराया
(B) ब्रिटिश ने डच को हराया
(C) ब्रिटिश ने फ्रेंच को हराया
(D) डच ने ब्रिटिश को हराया

13. किस युद्ध ने भारत में फ्रेंच के भाग्य का निर्णय कर दिया?

(A) प्रथम कर्नाटक युद्ध
(B) बक्सर का युद्ध
(C) प्लासी का युद्ध
(D) वांडीवाश का युद्ध

14. कर्नाटक युद्ध किसके बीच हुआ था?

(A) अंग्रेजों एवं कर्नाटक के नवाब के बीच
(B) फ्रांसीसियों एवं कर्नाटक के नवाब के बीच
(C) अंग्रेजों एवं पुर्तगालियों के बीच
(D) अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच

15. प्रथम कर्नाटक युद्ध के बाद किसको डूप्ले द्वारा हैदराबाद में तैनात किया गया था?

(A) Burdonoy/बूर्दोनाय
(B) Lali/लाली
(C) Malcom/मैल्कॉम
(D) Busi/बूसी