इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. 1911 में अनिवार्य और मुफ्त प्राथमिक शिक्षा विधेयक किसने प्रस्तुत किया?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सर हारकोर्ट बटलर
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

2. 1922 में भील सेवा मंडल की स्थापना किसने की थी?

(A) दयाराम गिडुमल
(B) गुरुसदय दत्त
(C) धोंडो केशव कर्वे
(D) अमृतलाल विट्ठलदास ठक्कर

3. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद की स्थापना कब हुई?

(A) 1917 में
(B) 1927 में
(C) 1937 में
(D) 1925 में

4. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ?

(A) उदयपुर
(B) दिल्ली
(C) अजमेर
(D) बंबई

5. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन है?

(A) दयानंद सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) महर्षि पतंजलि
(D) स्वामी विवेकानंद

6. चंदेरी का युद्ध किन के मध्य हुआ था?
Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Parishad Exam 2020

(A) सांगा और इब्राहीम लोदी
(B) बाबर और मेदिनी राय
(C) इब्राहीम लोदी और मेदिनी राय
(D) बाबर और महमूद लोदी

7. बिंदुसार का पुत्र कौन था?

(A) अशोक
(B) 274 ई.पू.
(C) 275 ई.पू.
(D) 276 ई.पू.

8. बिंदुसार की मृत्यु कब हुई?

(A) 273 ई.पू.
(B) 274 ई.पू.
(C) 275 ई.पू.
(D) 276 ई.पू.

9. श्रीरंगपट्टनम की संधि में टीपू सुल्तान के किस पुत्र को नहीं दिया गया?

(A) अब्दुल खालिक
(B) मुईजुद्दीन
(C) फतह हैदर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. टीपू सुल्तान को किसने मारा था?

(A) फ्रांसीसियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) नेपोलियन ने
(D) पुर्तगालियों ने

11. टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई?

(A) 4 अप्रैल, 1769
(B) 4 मई, 1799 को
(C) 7 दिसम्बर, 1782
(D) 4 मई, 1792

12. टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी?

(A) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(B) चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध
(C) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
(D) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध

13. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारा गया?

(A) 1857 AD/सन् 1857 में
(B) 1799 AD/सन् 1799 में
(C) 1793 AD/सन् 1793 में
(D) 1769 AD/सन् 1769 में

14. प्रजा मित्र मंडली का प्रमुख उद्देश्य क्या था?

(A) वाडियार वंश का विरोध
(B) मुसलमान का विरोध
(C) ब्राह्मण विरोध
(D) जमींदार विरोध

15. कौन-सा भारतीय राज्य अंग्रेजों के लिए दुधारू गाय था?

(A) Mysore/मैसूर
(B) Hyderabad/हैदराबाद
(C) Maratha state/मराठों का राज्य
(D) Awadh/अवध