इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. चन्हूदड़ों कहाँ स्थित है?

(A) सिंध में
(D) पंजाब में
(C) गुजरात में
(D) बहावलपुर में

2. सिंधु घाटी के लोगों का मुख्य भोजन क्या था?

(A) गेहूं और जौ
(B) चावल और जौ
(C) चावल और गेहूं
(D) चावल

3. सिंधु घाटी सभ्यता की प्रकृति कैसी थी?

(A) नगरीय
(D) ग्राम्य
(C) यायावर
(D) कबीलाई

4. सिंधु सभ्यता किस युग के अंतर्गत आती है?

(A) ऐतिहासिक काल
(B) प्रागैतिहासिक काल
(C) उत्तर-ऐतिहासिक काल
(D) आद्य-ऐतिहासिक

5. किस चार्टर अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के चीन के साथ व्यापार का एकाधिकार समाप्त कर दिया गया?

(A) चार्टर एक्ट, 1813
(B) चार्टर एक्ट, 1833
(C) चार्टर एक्ट, 1838
(D) चार्टर एक्ट, 1860

6. ईस्ट इंडिया कंपनी ने चीनी व्यापार का एकाधिकार कब खो दिया?

(A) 1813 ई.
(B) 1833 ई.
(C) 1838 ई.
(D) 1860 ई.

7. ब्रिटिश भारतीय चिकित्सा सेवा (IMS) कब शुरू हुई थी?

(A) 1792 ई. में
(B) 1729 ई. में
(C) 1764 ई. में
(D) 1799 ई. में

8. रैयतवाड़ी बंदोबस्त कब लागू हुआ?

(A) 1792 ई. में
(B) 1729 ई. में
(C) 1795 ई. में
(D) 1799 ई. में

9. सूरजमल-नागरमल ग्रुप ने कौन-सी ब्रिटिश फर्म ली थी?

(A) मैक्लियोड
(B) ऑक्टेवियस स्टील
(C) डेवनपोर्ट
(D) एनड्रयू यूल

10. फ्रांसिस बर्नियर किस शासक के काल में आया था?

(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह

11. फ्रांस्वा बर्नियर किसके चिकित्सक थे?

(A) राजकुमार मुराद
(B) राजकुमारी जहांआरा
(C) सम्राट शाहजहां
(D) राजकुमार दारा शिकोह

12. अमर नायक प्रणाली क्या थी?

(A) एक प्रमुख राजनीतिक नवाचार
(B) शहीद सैनिक सम्मान
(C) किले बंदी योजना
(D) सैन्य सुरक्षा

13. वसई की संधि कब हुई थी?

(A) 31 दिसंबर, 1802
(B) 1 जनवरी, 1805
(C) 1 दिसंबर, 1820
(D) 31 जनवरी, 1802

14. वसई की संधि पर किस मराठा राजनेता ने हस्ताक्षर किए?

(A) बाजीराव द्वितीय
(B) विठुजी होल्कर
(C) दौलत राव सिंधिया
(D) माधव राव नारायण

15. दास प्रथा को किसने समाप्त किया?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(B) लॉर्ड एलेनबरो ने
(C) लॉर्ड विलियम बेटिंक ने
(D) सर जॉन शोर ने