इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. आलवार का अर्थ क्या है? Aalwar Ka Arth Hindi Me

(A) पानी में डुबा हुआ
(B) भगवान में डुबा हुआ
(C) आग में खड़ा हुआ
(D) दिव्य प्रबंध

2. अलवार संत किसके उपासक थे?

(A) राम
(B) कृष्ण
(C) शिव
(D) विष्णु

3. हितोपदेश के लेखक कौन है?

(A) नारायण पंडित
(B) विष्णु शर्मा
(C) नागार्जुन
(D) इनमें से कोई नहीं

4. नारायण पंडित के हितोपदेश को किसका पाठांतर माना जाता है?

(A) पंचतंत्र
(B) लीलावती
(C) बृहतसंहिता
(D) पंचसिद्धातिका

5. दारा शिकोह के चिकित्सक कौन थे?

(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) चम्पा
(D) A और B

6. मगध की राजधानी कहां थी?

(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) चम्पा
(D) A और B

7. महात्मा गांधी का समाधि स्थल कहां है?

(A) दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) जयपुर
(D) आगरा

8. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः ‘सोम’ को समर्पित है?

(A) सातवां मंडल
(D) आठवां मंडल
(C) नौवां मंडल
(D) दसवां मंडल

9. महा पुराणों की संख्या कितनी है?

(A) दस
(D) बारह
(C) पांच
(D) अट्ठारह

10. वैदिक देवताओं के नाम क्या है?

(A) इंद्र
(B) अग्नि
(C) सोम
(D) उपयुक्त सभी

11. त्रयी का अर्थ क्या है?

(A) तीन वेद
(B) तीन गुण
(C) तीन पुरुषार्थ
(D) तीन वर्ण

12. समुद्रगुप्त के विजयों का उल्लेख किसमें मिलता है?

(A) मथुरा शिलालेख में
(B) गिरनार अभिलेख में
(C) ऐहोल अभिलेख में
(D) इलाहाबाद अभिलेख में

13. गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है?

(A) उपनिषद
(B) भगवद्गीता
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद

14. वेद कितने प्रकार के हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

15. प्राचीन भारत में द्वितीय नगरीकरण से संबंधित कौनसा क्षेत्र था?

(A) सिंधु घाटी
(B) गांगेय मैदान
(C) दक्षिणी तटवर्ती क्षेत्र
(D) पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्र