इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. गांधी-इरविन समझौता दिल्ली में कब हस्ताक्षरित हुआ?

(A) 26 जनवरी, 1931
(B) 5 मार्च, 1931
(C) 26 जनवरी, 1932
(D) 24 मार्च, 1931

2. गांधी-इरविन समझौता की विशेषताएं क्या थी?

(A) राजनीतिक बंदियों की रिहाई
(B) समुद्र के किनारे नमक बनाने का अधिकार
(C) सविनय अवज्ञा स्थगित करना
(D) उपयुक्त सभी

3. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती कहां से आए थे?

(A) इस्फ़हान
(B) काबुल
(C) सिस्तान
(D) काहिरा

4. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत कब आए?

(A) 1143 ई. में
(B) 1149 ई. में
(C) 1192 ई. में
(D) 1236 ई. में

5. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?

(A) सैय्यद गियासुद्दीन
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) ख्वाजा उस्मान हारूनी
(D) शेख हमीदउद्दीन नागौरी

6. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का निर्माण किसने करवाया?

(A) सैय्यद गियासुद्दीन
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) मीर उस्मान अली ख़ां
(D) शेख हमीदउद्दीन नागौरी

7. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का जन्म कब हुआ?

(A) 1143 ई.
(B) 1145 ई.
(C) 1141 ई.
(D) 1134 ई.

8. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहां स्थित है?

(A) अजमेर
(B) आगरा
(C) भरतपुर
(D) जयपुर

9. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के गुरु कौन थे?

(A) शेख हमीदउद्दीन नागौरी
(B) ख्वाजा उस्मान हारूनी
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

10. भारत में सूफियों का आगमन किस शताब्दी में हुआ?

(A) 9वीं शताब्दी
(B) 10वीं शताब्दी
(C) 12वीं शताब्दी
(D) 13वीं शताब्दी

11. उत्पल वंश की राजधानी क्या थी?

(A) अवंतिपुर
(B) कश्मीर
(C) पाटलिपुत्र
(D) तक्षशिला

12. गांधीजी का बचपन में उपनाम क्या था?

(A) मोनू
(B) मोनिया
(C) सोनू
(D) महू

13. महात्मा गांधी को देशद्रोही फकीर किसने कहा?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) कबायलियों द्वारा

14. महात्मा गांधी को मलंग बाबा किसने कहा था?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) चर्चिल
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) कबायलियों द्वारा

15. जैन धर्म के त्रिरत्न कौन से हैं?

(A) सम्यक् ज्ञान
(B) सम्यक् चरित्र
(C) सम्यक् दर्शन
(D) उपयुक्त सभी