इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. शाहजहां का मकबरा कहाँ है?

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) मथुरा

2. शाहजहाँ का वास्तविक नाम क्या था?

(A) मोहम्मद शाहजहाँ
(B) अबुल मुजफ्फर खुर्रम
(C) शाहब उद-दीन मोहम्मद शाहजहाँ
(D) अल् आजाद अबुल मुजफ्फर शाहब उद-दीन मोहम्मद खुर्रम

3. अकबर के घोड़े का क्या नाम था?

(A) चेतक
(B) रहबर
(C) अल्लाहो
(D) सारंग

4. अकबर गद्दी पर कब बैठा?

(A) वर्ष 1545
(B) वर्ष 1546
(C)
(D) वर्ष 1556

5. अकबर भारत कब आया था?

(A) वर्ष 1545
(B) वर्ष 1546
(C) वर्ष 1555
(D) वर्ष 1556

6. हुमायूँनामा किसने लिखा था?
Question Asked : RRC कोलकाता ग्रुप 'D' परीक्षा 2014

(A) हुमायूँ
(B) गुलबदन बेगम
(C) इनायत खान
(D) अहमद यादगार

7. बाबरनामा किस भाषा में लिखा गया था?

(A) उर्दू
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) अरबी

8. ‘बाबरनामा’ किसने लिखा था?

(A) अबुल फ़ज़ल
(B) बाबर
(C) अब्दुल रहीम
(D) अकबर

9. अकबरनामा किसने लिखा था?

(A) फैजी
(B) अबुल फ़ज़ल
(C) अब्दुल रहीम
(D) हकीम हुमाम

10. अकबर का जन्म कब हुआ था?

(A) 10 अक्टूबर 1542
(B) 15 अक्टूबर 1542
(C) 15 अक्टूबर 1524
(D) 25 अक्टूबर 1542

11. अकबर की पत्नी का क्या नाम था?

(A) मरियम-उज-ज़मानी
(B) सलीमा सुल्तान बेगम
(C) रुक्वायया सुल्तान बेगम
(D) उपयुक्त सभी

12. अकबर की कितनी बीवी थी?

(A) 3 बीवी
(B) 5 बीवी
(C) 6 बीवी
(D) ज्ञात नहीं

13. अकबर के कितने बच्चे थे?

(A) 8 बच्चे
(B) 10 बच्चे
(C) 12 बच्चे
(D) ज्ञात नहीं

14. जय हिन्द का नारा किसने दिया?

(A) भगत सिंह
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) चेम्बाकरमण पिल्लई

15. कुतुबमीनार किसने बनवाया था?

(A) रजिया सुल्तान
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन मसूद
(D) इल्तुतमिश