इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सती प्रथा को अवैध किसने घोषित किया था?

(A) लार्ड विलियम बैंटिंग
(B) लार्ड डफरिन
(C) लार्ड चेम्सफोर्ड
(D) लार्ड डलहौजी

2. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था?

(A) जहाँगीर
(B) औरंग़ज़ेब
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ

3. ताजमहल को बनाने में कितने मजदूर लगे?

(A) 20000 मज़दूर
(B) 22000 मज़दूर
(C) 25000 मज़दूर
(D) 30000 मज़दूर

4. ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था?

(A) 20 साल
(B) 22 साल
(C) 25 साल
(D) 32 साल

5. ताजमहल में कितने कमरे है?

(A) 22 कमरें
(B) 32 कमरें
(C) 50 कमरें
(D) रिकॉर्ड मौजूद नहीं

6. ताजमहल की ऊँचाई कितनी है?

(A) 70 मीटर
(B) 72 मीटर
(C) 73 मीटर
(D) 75 मीटर

7. ताजमहल का डिजाइनर कौन था?

(A) शाह अब्दाली
(B) मोहम्मद अहमद
(C) अहमद लाहौरी
(D) ज्ञात नहीं

8. ताजमहल किस मिस्त्री ने बनाया था?

(A) शाह अब्दाली
(B) मोहम्मद अहमद
(C) अहमद लाहौरी
(D) ज्ञात नहीं

9. शाहजहां ने ताजमहल कब बनवाया?

(A) वर्ष 1630 से 1650 तक
(B) वर्ष 1631 से 1653 तक
(C) वर्ष 1635 से 1653 तक
(D) वर्ष 1641 से 1657 तक

10. शाहजहां के बेटे का नाम क्या था?

(A) जहाँगीर
(B) औरंग़ज़ेब
(C) ओरंगजेब
(D) हुमायूँ

11. शाहजहां के पिता का नाम क्या था?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) ओरंगजेब
(D) हुमायूँ

12. शाहजहाँ की माता का क्या नाम था?

(A) मुमताज महल
(B) जोधाबाई
(C) मुमताज़ बेगम
(D) हसीना बेगम

13. शाहजहाँ किसका पुत्र था?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
(D) औरंगजेब

14. शाहजहाँ किसका बेटा था?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
(D) औरंगजेब

15. शाहजहाँ का जन्म कब हुआ था?

(A) 1 जनवरी 1592
(B) 5 जनवरी 1592
(C) 15 जनवरी 1592
(D) 25 जनवरी 1592