इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) सभी में भाग लिया
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें में से एक से अधिक

2. भारतीय उच्चायुक्त के पद का सृजन
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) भारतीय काउन्सिल अधिनियम, 1909
(B) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947

3. भारतीय उच्चायुक्त के पद का किस अधिनियम से सृजन हुआ?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) भारतीय काउन्सिल अधिनियम, 1909
(B) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

4. बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) लॉर्ड हार्डिंज

5. बंगाल विभाजन की घोषणा कब की गई थी?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) 19 जुलाई, 1905 में
(B) 7 अगस्त, 1905 में
(C) 15 अगस्त, 1905 में
(D) 16 अक्टूबर, 1905 में

6. बंगाल विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) 19 जुलाई, 1905 में
(B) 7 अगस्त, 1905 में
(C) 15 अगस्त, 1905 में
(D) 16 अक्टूबर, 1905 में
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

7. बिहार से भारतीय संविधान सभा के सदस्य कौन थे?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) एएन सिन्हा
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जगजीवन राम
(D) श्यामनन्दन प्रसाद​ मिश्रा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

8. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग कब की?

(A) 20 मार्च, 1940
(B) 24 मार्च, 1906
(C) 30 दिसंबर, 1906
(D) 30 दिसंबर, 1940

9. जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु कब हुई थी?

(A) 27 मई 1965
(B) 14 नवम्बर 1889
(C) 27 मई 1964
(D) 14 नवम्बर 1964

10. आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) अलाउद्दीन खिलजी

11. सांभर झील का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : RPSC Exam

(A) अकबर  द्वारा
(B) चौहान राजाओं द्वारा
(C) अंग्रेजों द्वारा
(D) ज्ञात नहीं

12. सांभर झील कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : RPSC Exam

(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) नागौर
(D) उदयपुर

13. सांभर झील में गिरने वाली नदियाँ कौनसी हैं?
Question Asked : RPSC Exam

(A) 2 नदियां
(B) 3 नदियां
(C) 4 नदियां
(D) 5 नदियां

14. अंग्रेजों ने सांभर झील के लिए नमक समझौता कब किया?
Question Asked : RPSC Exam

(A) 1869
(B) 1865
(C) 1879
(D) 1889

15. भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग किसने आरम्भ किया?

(A) कनिष्क
(B) हर्ष
(C) अशोक
(D) फाह्यान