इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सीमांत गांधी किसे कहा जाता है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) राजीव गाँधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) लियाकत अली खान
(D) राम मनोहर लोहिया

2. ‘फ्रंटियर गांधी’ किसे कहा जाता था?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) राजीव गाँधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) लियाकत अली खान
(D) राम मनोहर लोहिया

3. विश्व के इतिहास में पहली परमाणु आपदा कब हुई थी?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) 16 अगस्त, 1945
(B) 26 अगस्त, 1945
(C) 8 अगस्त, 1945
(D) 6 अगस्त, 1945

4. गांधीजी के नमक सत्याग्रह का एकमात्र उद्देश्य क्या था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) नमक कानून को निरस्त करना
(B) सरकार की सत्ता की कटौती
(C) आम लोगों के लिए आर्थिक राहत
(D) भारत के लिए ‘पूर्ण स्वराज’
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

5. भारत में किसके शासनकाल में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी का गठन हुआ?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) हुमायूं
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

6. वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था, जिसने शासन के सिद्धान्त को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धान्त के समान प्रतिपादित किया था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

7. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित किया गया था?

(A) 1846 में
(B) 1856 में
(C) 1865 में
(D) 1866 में

8. विधवा पुनर्विवाह संघ की स्थापना किसने की थी?

(A)
(B) 
(C)
(D)

9. चोल काल किसके लिए प्रसिद्ध था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) ग्राम पंचायत
(B) राष्ट्रकूट राजवंश के साथ युद्ध
(C) श्रीलंका के साथ व्यापार
(D) तमिल संस्कृति की उन्नति
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

10. चीनी यात्री फाह्यान भारत कब आया?

(A) सन् 400 में
(B) सन् 402 में
(C) सन् 405 में
(D) सन् 410 में

11. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) चन्द्रगुप्त I
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) रामगुप्त
(D) श्रीगुप्त

12. प्रसिद्ध चीनी यात्री फाह्यान ने किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) चन्द्रगुप्त I
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) रामगुप्त
(D) श्रीगुप्त
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

13. अशोक के ‘धम्म’ का मूल सन्देश क्या है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) राज के प्रति वफादारी
(B) शान्ति एवं अहिंसा
(C) बड़ों का सम्मान
(D) धार्मिक सहनशीलता
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

14. मेगस्थनीज कौन था?

(A) सेल्यूकस का राजदूत
(B) सिकन्दर का राजदूत
(C) डेरियस का राजदूत
(D) यूनानियों का राजदूत

15. मेगस्थनीज किसका दूत था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) सेल्यूकस का
(B) सिकन्दर का
(C) डेरियस का
(D) यूनानियों का
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक