इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. गवरी देवी राजस्थान की किस गायन शैली से जुड़ी हुई है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) लंगा
(B) माण्ड
(C) तालबन्दी
(D) ठुमरी

2. त्याग भूमि के संपादक कौन थे?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) हरिभाऊ उपाध्याय
(B) जयनारायण व्यास
(C) देवी दत्त त्रिपाठी
(D) ऋषि दत्त मेहता

3. किस स्थल से शासक मिनांडर के 16 सिक्के प्राप्त हुए?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) बैंराठ
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नगर

4. वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम किसने फेंका?

(A) सुखदेव
(B) भगत सिंह
(C) रास बिहारी बोस
(D) चन्द्रशेखर आजाद

5. दीवान-ए-खास किसने बनवाया था?

(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) ज्ञात नहीं

6. दिल्ली का लाल किला कब बना था?

(A) वर्ष 1629
(B) वर्ष 1639
(C) वर्ष 1693
(D) वर्ष 1699

7. किस विदेशी यात्री ने भारत के हीरों और हीरे की खदानों की विस्तृत चर्चा की?
Question Asked : Civil Services (Preliminary) Examination, 2018

(A) फ्रांस्वा बर्नियर
(B) जीन-बैप्टिस्ट टैवर्नियर
(C) ज्याँ द थेवेनो
(D) एबे बार्थेलेमी कारे

8. स्थानकवासी संप्रदाय का संबंध किससे है?
Question Asked : Civil Services (Preliminary) Examination, 2018

(A) बौद्ध मत
(B) जैन मत
(C) वैष्णव मत
(D) शैव मत

9. ‘राष्ट्रीय दल’ की मान्यता के लिए उसे कितने राज्यों में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) कम-से-कम दो राज्य
(B) कम-से-कम तीन राज्य
(C) कम-से-कम चार राज्य
(D) कम-से-कम पाँच राज्य

10. फीनिक्स आश्रम की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) महात्मा गाँधी
(B) बीआर अम्बेदकर
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) स्वामी विवेकानन्द

11. मनिमेकलाई के लेखक कौन है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) कोवालन
(B) सथनार
(C) इलांगो अडिगल
(D) तिरुतक्कातेवर

12. ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) पियदस्सी
(B) कॉलिन मैकेंजी
(C) एलेक्जेण्डर कर्निघम
(D) जेम्स प्रिंसेप

13. ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपियों का अर्थ कौन समझ पाया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) पियदस्सी
(B) कॉलिन मैकेंजी
(C) एलेक्जेण्डर कर्निघम
(D) जेम्स प्रिंसेप

14. मध्यप्रदेश में ‘मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना’ कब प्रारम्भ हुई?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 2018-09
(B) वर्ष 2009-10
(C) वर्ष 2010-11
(D) वर्ष 2011-12

15. मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1995
(C) वर्ष 1993
(D) वर्ष 1991