इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. गांधी इरविन समझौते में किसने मध्यस्थ की भूमिका अदा की?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) तेज बहादुर सप्रू
(C) ऐनी बेसेण्ट
(D) चिन्तामणि

2. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) काँग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया था
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(C) यह एक शुभ दिन था
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. महात्मा गांधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन आंदोलन था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) असहयोग आन्दोलन
(B) नमक आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) नील आन्दोलन

4. सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2018

(A) डॉ. बीआर अम्बेडकर
(B) ज्योतिषा फुले
(C) नारायण गुरु
(D) रामास्वामी नायकर

5. 14 जून, 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। इस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : Bihar Police SI Exam 2018, UPPSC 2018

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सरकार वल्लभ भाई पटेल
(C) आचार्य जेबी कृपलानी
(D) जवाहरलाल नेहरू

6. हर्ष के दरबार में ह्वेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) ताई सुंग
(B) तुंग-कुआन
(C) कू-येन-वू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. मुहम्मद गौरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) तराइन का युद्ध (1191 ई.)
(B) तराइन का युद्ध (1192 ई.)
(C) चन्दावर का युद्ध (1194 ई.)
(D) कन्नौज का युद्ध (1194 ई.)

8. अमीर खुसरो ने किस भाषा के विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) ब्रज भाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी

9. किस मध्यकालीन शासक ने ‘पट्टा एवं कबूलियत’ की प्रथा आरंभ की थी?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(C) शेरशाह
(D) अकबर

10. किस ग्रंथ में ‘पुरुष-मेध’ का उल्लेख हुआ है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) कृष्ण यजुर्वेद
(B) शुक्ल यजुर्वेद
(C) शतपथ ब्राह्राण
(D) पंचविश ब्राह्राण

11. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में राजस्थान का स्थान कौनसा है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) दूसरा स्थान
(B) चर्तुथ स्थान
(C) आठवाँ स्थान
(D) दसवाँ स्थान

12. भारत एवं राजस्थान की नगरीय जनसंख्या 2011 का प्रतिशत क्या है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) 24.97% एवं 31.15%
(B) 34.15% एवं 24.87%
(C) 21.87% एवं 34.15%
(D) 31.15% एवं 24.87%

13. राजस्थान कौन से खनिज उत्पादकों में अकेला राज्य है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) सीसा एवं जस्ता अयस्क
(B) ताम्र अयस्क एवं वोलेस्टोनाइट
(C) सीसा एवं जस्ता अयस्क, ताम्र अयस्क, वोलेस्टोनाइट
(D) सेलेनाइट

14. गरासिया जनजाति से संबंधित नृत्य शैली कौनसी है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) गवरी
(B) लूर
(C) ब्रम
(D) तेरहताली

15. नारी संत दयाबाई किसकी शिष्या थी?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) संत चरणदास
(B) संत निम्बार्काचार्य
(C) संत रैदास
(D) संत रामचरण