इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किसने दिल्ली को विश्व के उत्कृष्टतम शहरों में से एक रूप में बताया?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) इब्न-बतूता
(B) अलबरूनी
(C) फरिश्ता
(D) अबुल फजल

2. मलेच्छ शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) श्वेताश्वतर उपनिषद्
(B) गोपथ ब्राह्मण
(C) बृहदारण्यक उपनिषद्
(D) शतपथ ब्राह्मण

3. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) बोधगया
(B)श्रावस्ती
(C) कुशीनगर
(D) ऋषिपत्तन

4. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) पक्की ईट से बनी इमारत
(B) प्रथम असली मेहराब
(C) पूजा—स्थल
(D) कला और वास्तुकला
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

5. कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) आर्थिक सम्बन्ध
(B) शासनकला के सिद्धान्त और अभ्यास
(C) विदेश नीति
(D) धन संचय
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

6. त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) जैन
(B) हिन्दू
(C) पारसी
(D) बौद्ध
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

7. दक्षिण भारत के मंदिरों के आकर्षक द्वार क्या कहलाते हैं?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) शिखर
(B) गोपुरम
(C) देवालय
(D) मण्डप
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

8. विजयनगर साम्राज्य का अवशेष कहाँ मिलता है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) बीजापुर
(B) गोलकुण्डा
(C) हम्पी
(D) बड़ौदा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

9. यूरोपीय चित्रकला का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

10. भारत में किसके शासनकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी का आगमन हुआ?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

11. किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) सिन्ध
(B) ग्वालियर
(C) अवध
(D) सतारा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

12. मोपला विद्रोह (वर्ष 1921) कहाँ हुआ था?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) असम
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) बंगाल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

13. किसने भारत के लिए संविधान सभा (के गठन का) का विचार किया?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) साइमन कमीशन
(B) राजाजी फॉमूर्ला
(C) कैबिनेट मिशन योजना
(D) वैवेल योजना में

14. जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) नागालैंड
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम

15. दिल्ली सल्तनत में दीवान ए अर्ज की स्थापना किसने की?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक