इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सर्व धर्म सम्मेलन किस देश में हुआ था?

(A) इंडोनेशिया
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) भारत

2. शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन कब हुआ था?

(A) 1890 में
(B) 1891 में
(C) 1893 में
(D) 1895 में

3. पागलपंथी विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1831 ई.
(B) 1813 ई.
(C) 1835 ई.
(D) 1833 ई.

4. अनुशीलन समिति का संबंध किससे है?

(A) शिक्षा नीति
(B) पिछड़ी जातियों पर
(C) क्रांतिकारी संगठन
(D) पूंजी खाता

5. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को किसने संगठित किया था?

(A) जेबी कृपलानी
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) अच्युत पटवर्धन
(D) जयप्रकाश नारायण

6. मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है?

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

7. मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य चित्तौड़ की संधि किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

8. अहमदनगर के निजामशाही वंश का अंत कैसे हुआ?

(A) अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैन शाह को आजीवन कारावास दिया गया
(B) मुगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निजाम-उल-मुल्क की हत्या कर दी
(C) फतेह खान ने निजाम-उल-मुल्क कीराजगद्दी छीन ली
(D) 1631 ई. में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और सम्पूर्ण राज परिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया

9. किस शासक ने विदेशों में आधुनिक रीति पर दूतावासों की स्थापना की थी?

(A) हैदर अली
(B) मीर कासिम
(C) शाह आलम II
(D) टीपू सुल्तान

10. पॉलिटिक्स पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) मुंशी प्रेमचन्द्र
(B) अरस्तू
(C) संजय बारू
(D) हरबर्ट स्पेंसर

11. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?

(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती
(D) अशोका मौर्या

12. नाभिकीय भौतिकी का जनक किसे माना जाता है?

(A) ई. रदरफोर्ड
(B) जे.जे. थामसन
(C) नील्ज बोहर
(D) जेम्स चैडविक

13. कुषाण किस मध्य एशियाई जनजाति के वंशज थे?

(A) ह्युगनु
(B) व्हसुन
(C) लिटिल ह्यूची
(D) ग्रेट ह्यूची

14. अमर नायक प्रणाली किसकी राजनीतिक खोज थी?

(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) गुप्त
(D) विजयनगर

15. गांधी इरविन समझौता को और किस नाम से जाना जाता है?

(A) गांधी समझौता
(B) दिल्ली समझौता
(C) इरविन समझौता
(D) कानपुर समझौता