इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. राष्ट्रकूट वंश की राजधानी थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) मान्यखेट
(B) एलोरा
(C) वातापी
(D) अजंन्ता

2. चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) पुलकेशिन II
(B) पुलकेशिनI
(C) रविकीर्ति
(D) मंगलेश

3. विक्रमांकदेवचरित के लेखक कौन थे?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) बिल्हण
(B) पन्ना
(C) पम्पा
(D) रन्ना

4. हर्षचरित के लेखक कौन थे?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) बाणभट्ट
(B) अमर सिंह
(C) कालिदास
(D) हरिसेण

5. कादंबरी नाटक के लेखक कौन है?
Question Asked : SSC CPO Exam 2008

(A) बाणभट्ट
(B) हर्षवर्धन
(C) भास्करवर्धन
(D) बिंन्दुसार

6. नालंदा विश्वविद्यालय को किसने जलाया था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) मुहम्मद बिन बख्तियार
(D) मुहम्मद बिन कासिम

7. कथासरित्सागर के लेखक कौन है?

(A) सोमेश्वर III
(B) सोमदेव
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) कल्हण

8. कथासरित्सागर की रचना किसने की?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) सोमेश्वर III
(B) कल्हण
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) सोमदेव

9. पुलकेशिन द्वितीय किसका महानतम शासक था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2013

(A) कल्याणी के चालुक्य
(B) कांची के पल्लव
(C) तमिलनाडु के चोल
(D) वातापी के चालुक्य

10. एलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) र्माय सम्राट अशोक
(B) गुप्त शासक समुद्रगुप्त
(C) चालुक्य राजा पुलिकेशिन II
(D) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण I

11. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2014

(A) राजेंन्द्र I
(B) महेंन्द्र वर्मनI
(C) कृष्ण I
(D) गोविंन्द I

12. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2015

(A) वत्सराज
(B) नागभट्ट II
(C) भोज (मिहिरभोज)
(D) दंतिदुर्ग

13. खजुराहो मंदिर का निर्माण किस काल में हुआ?

(A) 8वीं से 10वीं सदी में
(B) 10वीं से 12वीं सदी में
(C) 12वीं से 15वीं सदी में
(D) 20वीं सदी में

14. खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2014

(A) होल्कर
(B) सिंधिया
(C) बुंदेला राजूपत
(D) चंदेल राजपूत

15. प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC FCI Exam, 2012

(A) राजस्थान में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में