इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. पंचतंत्र का फारसी अनुवाद किसने किया?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) वाल्मीकी
(B) वेदव्यास
(C) अबुल फजल
(D) तुलसीदास

2. फाह्यान किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) समुद्रगुप्त
(C) रामगुप्त
(D) कुमारगुप्त

3. इलाहाबाद स्तम्भ शिलालेख किसने बनवाया था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) महासेन
(B) वीरसेन
(C) विष्णुसेन
(D) हरिषेण

4. सातवाहन का सबसे बड़ा शासक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2014

(A) शातकर्णी I
(B) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(C) सिमुक
(D) हाल

5. शक संवत की शुरुआत किसने और कब की थी?
Question Asked : SSC Tax Asst. Exam, 2008

(A) कादफिसिन ने 58 ई. पू. में
(B) रूद्रदामन प्रथम ने 78 ईस्वी में
(C) विक्रमादित्य ने 58 ई. पू. में
(D) कनिष्क ने 78 ईस्वी में

6. बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) कौटिल्य
(B) अशोक
(C) विक्रमादित्य
(D) कनिष्क

7. बिन्दुसार का पुत्र कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2017 (I shift)

(A) अशोक
(B) चंन्द्रगुप्त
(C) बिंबसार
(D) अजातशत्रु

8. चंद्रगुप्त मौर्य का पुत्र कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2014 (I Shift)

(A) बिन्दुसार
(B) चंन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) अशोक
(D) बिंबिसार

9. चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहां गुजारे?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2014

(A) काशी
(B) पाटलिपुत्र
(C) उज्जैन
(D) श्रवणबेलगोला

10. कलिंग का युद्ध किसके बीच हुआ था?

(A) अशोक और अनंत नाथन
(B) समुद्रगुप्त और अनंत नाथन
(C) अशोक और चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क और अनंत नाथन

11. कलिंग युद्ध के समय कलिंग का राजा कौन था?

(A) अनंत नाथन
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क

12. कलिंग का युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011

(A) 261 ई.पू.
(B) 263 ई.पू.
(C) 231 ई.पू.
(D) 240 ई.पू.

13. देवानामप्रिय के नाम से कौन विख्यात है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) चंन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) चमुद्रगुप्त
(D) हर्षवर्धन

14. संगम काल में रोमन व्यापार का केंद्र कौनसा था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) मदुरै
(B) अरिकमेडु
(C) पूम्पुहर
(D) मुसिरि

15. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहां पर थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2013

(A) उरेयुर
(B) कावेरीपूमपट्टीनम
(C) तंजावुर
(D) मदुरई