इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?

(A) 13 अप्रैल, 1991
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 23 अप्रैल, 1919
(D) 13 अप्रैल, 1911

2. समाजवादी दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व किस कांग्रेसी ने किया था?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) नरेन्द्र देव
(C) मौलाना आजाद
(D) सरदार पटेल

3. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कारखाना सबसे पहले कहाँ स्थापित किया था?

(A) कालीकट
(B) सूरत
(C) पॉण्डिचेरी
(D) मसूलीपट्टनम

4. स्टाम्प एक्ट कब पारित हुआ?

(A) 1763 ई.
(B) 1764 ई.
(C) 1765 ई.
(D) 1766 ई.

5. भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे?

(A) शंकर
(B) रामानन्द
(C) रामानुज
(D) चैतन्य

6. बिपिन चन्द्र पाल का जीवन परिचय के कथनों में से कौनसा सही है?

(A) ये काँग्रेस के नरल दल के सदस्य थे।
(B) ये काँग्रेस के गरम दल के सदस्य थे।
(C) ये स्वतन्त्र भारत की पहली सरकार में रक्षा मन्त्री थे।
(D) ये पश्चिम बंगाल के मुख्यमन्त्री थे।

7. मद्रास में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिनियम के स्थान को किस नाम से जाना जाता था?

(A) फोर्ट विलियम
(B) फोर्ट सेंट जॉर्ज
(C) एल्फिंस्टन सर्किल
(D) मार्बल पैलेस

8. होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) जेबी कृपलानी

9. थियोसोफिकल सोसायटी का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) एओ ह्यूम
(B) आर्थर ग्रिफिथ
(C) एनी बेसेन्ट
(D) लॉर्ड डफरिन

10. सर्वप्रथम विजयनगर की यात्रा पर आने वाला विदेशी यात्री कौन था?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) निकिटिन
(B) फाह्यान
(C) बर्नियर
(D) निकोलो-डी-कोन्टी

11. कौनसी फसल भारत में पुर्तगालियों द्वारा लाई गई थी?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) अफीम
(B) कॉफी
(C) पान
(D) मिर्च

12. रामानुजाचार्य किससे संबंधित है?

(A) भक्ति
(B) द्वैतवाद
(C) विशिष्टाद्वैतवाद
(D) एकेश्वरवाद

13. श्रीपेरंबदूर किसका जन्म स्थल है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) श्री माधवाचार्य
(B) श्री बासवन्ना
(C) श्री शंकराचार्य
(D) श्री रामानुजाचार्य

14. खारवेल किस वंश का राजा था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2014

(A) चोलमंडलम
(B) कलिंग
(C) कन्नौज
(D) पुरुषपुर

15. ह्वेनसांग भारत कब आया था?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) 620–633 ई.
(B) 630–640 ई.
(C) 630–643 ई.
(D) 643–653 ई.