इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. महाराजा रणजीत सिंह को राजा की उपाधि किसने दी थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2018

(A) दीवान शाह
(B) लॉर्ड लेक
(C) जमान शाह
(D) कश्मीर के राजा

2. अकाल तख्त का निर्माण किसने किया था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011

(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु तेग बहादुर ने
(C) गुरु हरगोविंद ने
(D) गुरु नानक ने

3. खालसा पंथ की स्थापना कब की गई?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2011

(A) वर्ष 1599
(B) वर्ष 1699
(C) वर्ष 1707
(D) वर्ष 1657

4. नादिरशाह के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2008

(A) मुहम्मद शाह
(B) बहादुर शाह
(C) आलमगीर द्वितीय
(D) शाह आलम द्वितीय

5. सिखों का अंतिम गुरु कौन था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2010

(A) गुरु अर्जुनदेव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु अंगद देव

6. किस सिख गुरु ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु हरगोविंद
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु अर्जुन देव

7. अकाल तख्त का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011

(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु तेग बहादुर ने
(C) गुरु हरगोविंद ने
(D) गुरु नानक ने

8. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज किसने की?
Question Asked : SSC CPO Exam 2010

(A) फ्रांसीसियों ने
(B) डच ने
(C) पुर्तगालियों ने
(D) अंग्रेजों ने

9. भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय कहां था?
Question Asked : SSC Online Stenographer Exam 2017

(A) कोचीन
(B) गोवा
(C) कालीकट
(D) कन्नौर

10. भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज कौन था?
Question Asked : SSC CPO Exam 2012

(A) एलिजाबेथ
(B) बंगाल
(C) रेड ड्रैगन
(D) मेफ्लावर

11. किसने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) इल्तुतमिश
(B) गयासुद्दीन बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

12. जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्थापना कब हुई?

(A) 13 अप्रैल, 1991
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 23 अप्रैल, 1919
(D) 13 अप्रैल, 1911

13. जलियांवाला बाग हत्याकांड कहां पर है?

(A) पानीपत
(B) अमृतसर
(C) नई दिल्ली
(D) लुधियाना

14. जलियांवाला बाग हत्याकांड का आदेश किसने दिया था?

(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) जनरल डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

15. जलियांवाला बाग हत्याकांड किसने करवाया था?

(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) जनरल डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड