इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. शिवाजी की शाही अश्वसेना क्या कहलाती थी?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) बारगीर
(B) रिसाला
(C) सिलहवार
(D) दबीर

2. समुद्रगुप्त की पत्नी का नाम क्या था?

(A) कुमार देवी
(B) महा देवी
(C) दत्त देवी
(D) ध्रुव देवी

3. गुप्त वंश का अंतिम महान शासक कौन था?

(A) श्रीगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) विष्णु गुप्त
(D) चन्द्रगुप्त

4. अशोक के अभिलेख की भाषा क्या थी?

(A) ब्राह्मी लिपि
(B) खरोष्ठी लिपि
(C) यूनानी लिपि
(D) आरमेइक लिपि
(D) उपयुक्त सभी लिपियों में

5. अशोक के अभिलेख में कौन-सा ब्राह्मी लिपि में नही है?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) शाहबाज गढ़ी
(B) कलसी
(C) ऐर्रगुढ़ी
(D) भाब्रू

6. सास बहू मंदिर कहां पर स्थित है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) जयपुर, राजस्थान
(B) आगरा, उत्तर प्रदेश
(C) ग्वालियर, मध्य प्रदेश
(D) उदयपुर, राजस्थान

7. भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड लिटन

8. भारत की पहली जनगणना के समय भारत के वायसराय कौन थे?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन

9. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने लागू किया?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड लैंसडाउन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन

10. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) वर्ष 1899
(B) वर्ष 1902
(C) वर्ष 1904
(D) वर्ष 1905

11. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड रिपन

12. प्लासी का युद्ध किस नदी के किनारे हुआ था?

(A) यमुना नदी
(B) भागीरथी नदी
(C) गंगा नदी
(D) सरस्वती नदी

13. प्लासी का युद्ध किसके बीच हुआ था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) मीर जाफर और रॉबर्ट क्लाइव
(B) मीर कासिम और रॉबर्ट क्लाइव
(C) सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

14. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध में गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : SSC CPO Exam 2015

(A) लॉर्ड वेल्सले
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) सर जॉन शोर
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स

15. महाराजा रणजीत सिंह को किसने मारा था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2018

(A) 17 जून, 1780
(B) 27 जून, 1893
(C) 27 जून, 1839
(D) 13 नवम्बर, 1780