इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

(A) 28 दिसंबर 1857
(B) 28 नवंबर 1857
(C) 28 दिसंबर 1875
(D) 18 दिसंबर 1885

2. कांग्रेस पार्टी की स्थापना किसने की थी?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) दिनशॉ एडुलजी वाचा
(C) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(D) एओ ह्यूम

3. राजनीतिक सुधारों के लिए आंदोलन शुरू करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?

(A) सुब्रमण्या अय्यर
(B) राजा राम मोहन रॉय
(C) आनंद चरलू
(D) महात्मा गांधी

4. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह सभा की स्थापना कब की थी?

(A) दिसंबर 1920
(B) मार्च 1918
(C) फरवरी 1919
(D) अप्रैल 1921

5. चंपारण आंदोलन (Champaran Satyagraha) कब हुआ था?

(A) 1911 ई.
(B) 1914 ई.
(C) 1916 ई.
(D) 1917 ई.

6. सत्याग्रह आंदोलन कब हुआ था?

(A) 1911 ई.
(B) 1914 ई.
(C) 1916 ई.
(D) 1917 ई.

7. अभिनव भारत समाज की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) भगत सिंह
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) बारिन्द्र कुमार घोष
(D) पुलिन बिहारी

8. किस स्थान पर मध्यपाषाण काल में पशुपालन के प्रमाण मिलते हैं?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) औदे
(B) बोरी
(C) बागोर
(D) लखनियाँ

9. सिकंदर किसके शासनकाल में भारत आया था?

(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) राजा पुरुवास
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) ग्यासुद्दीन तुगलक

10. इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?

(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) समुद्रगुप्त
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) ग्यासुद्दीन तुगलक

11. अलबरूनी किसके शासनकाल में भारत आया था?

(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) समुद्रगुप्त
(C) महमूद गजनवी
(D) कुमारगुप्त

12. ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) सम्राट हर्ष
(C) हर्षवर्धन
(D) चंद्रगुप्त प्रथम

13. आईने अकबरी पुस्तक किसने लिखी?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अबुल फजल
(D) मोहम्मद सागी मुस्तैन खान

14. यूक्लिड का जन्म कब हुआ था?

(A) 2वीं शताब्दी ईसा पूर्व
(B) मध्य 4वीं शताब्दी ईसा पूर्व
(C) मध्य 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व
(D) 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व

15. किसके विरुद्ध शिवाजी ने प्रारंभिक दिनों में युद्ध लड़े?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) गोलकुण्डा
(B) बीजापुर
(C) हैदराबाद
(D) मुगल