इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म कब हुआ था?

(A) 11 जून 1879
(B) 11 जून 1897
(C) 21 जून 1897
(D) 21 जून 1879

2. रामचन्द्रिका (Ramchandrika) के लेखक कौन है?
Question Asked : PCS Main (SPL) 2008

(A) मतिराम
(B) केशवदास
(C) रसखान
(D) सेनापति

3. गौतम बुद्ध का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : UPPCS 2002

(A) वैशाली
(B) कपिलवस्तु
(C) पाटिलपुत्र
(D) लुम्बिनी

4. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?
Question Asked : UPPCS 2002

(A) 563 ई.पू.
(B) 536 ई.पू.
(C) 663 ई.पू.
(D) 653 ई.पू.

5. तारीख ए फिरोजशाही के लेखक कौन थे?

(A) अबुल फजल
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) अमीर खुसरो
(D) बाणभट्ट

6. फतवा ए जहांदारी किसने लिखी?

(A) बाणभट्ट
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) अमीर खुसरो
(D) अबुल फजल

7. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहां है?

(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) अजमेर
(D) आगरा

8. सविनय अवज्ञा आंदोलन कहाँ से शुरू हुआ?

(A) डांडी
(B) साबरमती आश्रम
(C) आगा खां महल
(D) बलिया जेल

9. सविनय अवज्ञा आंदोलन किसके नेतृत्व में हुआ था?

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) वल्लभ भाई पटेल

10. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ था?

(A) 12 मार्च 1930
(B) 6 अप्रैल 1930
(C) 16 अप्रैल 1930
(D) 5 मार्च 1931

11. महात्मा गांधी के पिता का क्या नाम था?

(A) मणिलाल गांधी
(B) करमचंद गांधी
(C) देवदास गांधी
(D) हरिलाल गांधी

12. महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे?

(A) 3 बच्चे
(B) 4 बच्चे
(C) 5 बच्चे
(D) 6 बच्चे

13. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था और मृत्यु कब हुई थी?

(A) 14 नवंबर 1889 – 30 जनवरी, 1948
(B) 15 अक्टूबर 1931 – 03 जनवरी, 1984
(C) 23 जनवरी 1897 – 03 नवंबर, 1984
(D) 2 अक्टूबर 1869 – 30 जनवरी, 1948

14. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?

(A) 14 नवंबर 1889
(B) 15 अक्टूबर 1931
(C) 23 जनवरी 1897
(D) 2 अक्टूबर 1869

15. भारत का कौन सा राज्य गुलाम नहीं हुआ था?

(A) हैदराबाद
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) भोपाल
(D) गोवा