इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. टेवरनियर के अनुसार 17वीं शताब्दी में अधिकतर वाराणसी के मकान किससे बनाए जाते थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) ईंट और पंक (कर्दम)
(B) पत्थर और छाजन (फूस)
(C) काष्ठ और पत्थर
(D) ईंट और पत्थर

2. 18वीं शताब्दी में अवध का सबसे पहला नवाब वजीर कौन था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) नवाब सफदरजंग
(B) नवाब सआदज अली खान
(C) नबाव शुजा-उद्-दौला
(D) नवाब सआदत खान

3. मुकर्रब खान किस मुगल सम्राट का अत्यंत प्रिय पात्र था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) फर्रुखसियर
(D) शाह आलम

4. कौनसा यूरोपीय यात्री कभी वापस यूरोप नहीं गया और भारत में ही बस गया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) दुआर्ते बरबोसा
(B) निकोलाओ मनूची
(C) टेवरनियर
(D) बर्नियर

5. फतेहपुर सीकरी का इबादतखाना क्या था?

(A) राज परिवार के इस्तेमाल के लिए मस्जिद।
(B) अकबर का निजी प्रार्थना कक्ष।
(C) वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्यानों के साथ अकबर चर्चा करता था।
(D) वह कमरा जिसमें विभिन्न धर्म वाले कुलीन जन धार्मिक बातों के विचारार्थ जमा होते थे।

6. भारतीय इतिहास के मध्यकाल में बंजारे सामान्यत: कौन थे?

(A) कृषक
(B) योद्धा
(C) बुनकर
(D) व्यापारी

7. विजयनगर साम्राज्य का अंतिम महान शासक कौन था?

(A) सदाशिव
(B) तिरुमल
(C) श्रीरंग तृतीय
(D) वैंकट द्वितीय

8. भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे?

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब

9. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहां स्थित है?

(A) भद्राचलम
(B) चिदम्बरम
(C) हम्पी
(D) श्रीकालहरित

10. प्रातः काल में गाया जाने वाला राग है?

(A) टोडी
(B) दरबारी
(C) भोपाली
(D) भीमपलासी

11. सत्यशोधक समाज क्या था?

(A) बिहार में आदिवासियों के उन्नयन का एक आन्दोलन
(B) गुजरात में मन्दिर-प्रवेश का एक आन्दोलन
(C) महाराष्ट्र में एक जाति विरोधी आन्दोलन
(D) पंजाब में एक किसान आन्दोलन

12. लीप ईयर (Leap Year) के जनक कौन है?

(A) ऑगस्टस
(B) मार्क एंटनी
(C) जूलियस सीजर
(D) पोम्पी

13. महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु कब हुई?

(A) 13 नवम्बर 1780
(B) 27 नवम्बर 1780
(C) 27 जून 1839
(D) 13 जून 1839

14. धनपतराय (Dhanpat Rai) किसका नाम है?
Question Asked : Uttar Pradesh Police Exam 2018

(A) फिराक गोरखपुरी
(B) अशोक वाजपेयी
(C) मुंशी प्रेमचन्द्र
(D) भारतेन्दु हरिशचन्द्र

15. मैथिलीशरण गुप्त का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : Uttar Pradesh Police Exam 2018

(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) झांसी
(D) उत्राव