इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. 1857 के सिपाही विद्रोह को किसने विद्रोह नहीं कहा?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) जॉन लॉरेन्स
(B) कार्ल मार्क्स
(C) आरसी मजूमदार
(D) सैयद अहमद खान

2. तारीख ऐ फ़िरोज़ शाही के लेखक कौन है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) हसन निजामी
(C) इशामी
(D) इब्न बतूता

3. कनिष्क प्रथम के शासनकाल के दौरान कौन-सा प्रसिद्ध आयुर्वेद विद्वान रहता था?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) पराशर
(B) सुश्रुत
(C) चरक
(D) धन्वतरि

4. कुरुक्षेत्र की लड़ाई कितने दिन चली थी?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 16 दिन
(B) 18 दिन
(C) 20 दिन
(D) 24 दिन

5. लोथल की खुदाई की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) दया राम साहनी
(B) राखलदास बनर्जी
(C) एसआर राव
(D) आरएस बिष्ट

6. सम्राट अशोक का कौन-सा शिलालेख कलिंग पर उनके विजय का उल्लेख करता हैं?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) प्रथम शिलालेख
(B) चतुर्थ शिलालेख
(C) दसवें शिलालेख
(D) तेरहवें शिलालेख

7. ज्ञान प्राप्त करने के बाद, गौतम को किस रूप में जाना जाने लगा?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) जिन
(B) बुद्ध
(C) ज्ञान
(D) बोधि

8. वर्ष 1915 में हरिद्वार कुंभ मेले में किस संगठन की शुरुआत हुई थी?

(A) सनातन धर्म सभा
(B) देव समाज
(C) ब्राह्राण सभा
(D) हिन्दू महासभा

9. अखिल भारतीय किसान सभा का निर्वाचित अध्यक्ष कौन था?

(A) सहजानन्द सरस्वती
(B) विनोबा भावे
(C) अच्युत राव पटवर्धन
(D) नरेन्द्र देव

10. अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) कोलकाता
(D) इलाहाबाद

11. अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक कौन थे?

(A) सहजानन्द सरस्वती
(B) विनोबा भावे
(C) अच्युत राव पटवर्धन
(D) नरेन्द्र देव

12. आजाद हिंद सरकार की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) मौलाना ओबेदुल्ला सिन्धी
(B) राजा महेन्द्र प्रताप
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) जवाहर लाल नेहरू

13. सुभाष चन्द्र बोस ने किस देश में ‘आजाद हिन्द रेडियो’ शुरू किया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) जापान
(B) ऑस्ट्रिया
(C) जर्मनी
(D) मलेशिया

14. 19वीं सदी में भारत में चाय उगाना किसने संभव बनाया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) जोसेफ बैंक्स
(B) जेम्स कुक
(C) रॉबर्ट फॉर्चून
(D) रॉबर्ट ओवेन

15. द कॉलेज ऑफ फोर्ट विलियम किस गवर्नर जनरल ने स्थापित किया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) रिचर्ड वेलेजली
(D) विलियम बैंटिंक