इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. वीर सावरकर कितने वर्ष जेल में रहे?

(A) 45 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 52 वर्ष
(D) 65 वर्ष

2. वी डी सावरकर ने कितने वर्ष की आयु में पुस्तक लिखी?

(A) 45 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 52 वर्ष
(D) 65 वर्ष

3. वीर सावरकर का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 18 मई 1882 को
(B) 25 मई 1883 को
(C) 28 मई 1883 को
(D) 12 मई 1888 को

4. वीर सावरकर के पुत्र का क्या नाम है?

(A) प्रभात सावरकर
(B) रामचंद्र सावरकर
(C) विश्वास सावरकर
(D) आलोक सावरकर

5. वीर सावरकर को कौन सी जेल में रखा गया था?

(A) नैनी जेल
(B) बनारस जेल
(C) सेल्यूलर जेल
(D) इलाहाबाद जेल

6. किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या के आरोप में वीर सावरकर को काला पानी की सजा हुई थी?

(A) सर विलियम कर्जन वाइली
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) जैक्सन
(D) ब्रमफील्ड फुलर

7. चालुक्य शासक पुलकेशिन की हर्ष पर विजय का वर्ष क्या था?
Question Asked : UK Group C Exam 2020

(A) 612 ई.
(B) 615 ई.
(C) 618 ई.
(D) 620 ई.

8. पागलपंथी विद्रोह कहां हुआ था?

(A) त्रावणकोर केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र का पश्चिमी घाट
(D) कर्नाटक

9. अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सेना का कमांडर कौन था?
Question Asked : UK Group C Exam 2020

(A) चार्ल्स कार्नवालिस
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड वेलेजली
(D) लार्ड रिपन

10. मौर्य साम्राज्य के प्रमुख राजनीतिक केंद्र कौन से थे?
Question Asked : UK Group C Exam 2020

(A) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसली, सुवर्णगिरि
(B) इंद्रप्रस्थ, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसली, सुवर्णगिरि
(C) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, कोशांबी, तोसली, सुवर्णगिरी
(D) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, वैशाली, सुवर्णगिरि

11. सल्तनत काल में दाग और चेहरा प्रथा की शुरुआत किसने की थी?
Question Asked : उत्तराखंड समूह ग भर्ती 2020

(A) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(B) बलबन ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी ने
(D) इल्तुतमिश ने

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की मांग कब और कहां रखी?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) बंबई, 1885
(B) लाहौर, 1929
(C) खेड़ा, 1917
(D) बंबई, 1947

13. हड़प्पा कालीन स्थल लोथल कहां स्थित है?
Question Asked : Uttarakhand Forest Gaurd Exam 2018

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

14. सैडलर आयोग कब आया था?

(A) 1917 में
(B) 1918 में
(C) 1919 में
(D) 1920 में

15. दिल्ली षड्यंत्र 1912 किसके द्वारा रचा गया था?

(A) अवध विहारी
(B) बसंत कुमार
(C) रासबिहारी बोस
(D) अमीर चंद्र