इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. वेलिंग वाल (Wailing wall) कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC CGL-2002

(A) बर्लिन
(B) बीजिंग
(C) येरूशलम
(D) तेल अवीव

2. जेद अवेस्ता ग्रंथ किस धर्म की प्रमुख पुस्तक है?
Question Asked : SSC CGL-2002

(A) पारसी
(B) जैन
(C) यहूदी
(D) बौद्ध

3. विश्व का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
Question Asked : SSC CML-2002

(A) येरूशलम
(B) बगदाद
(C) इस्तांबुल
(D) दमिश्क

4. थाईलैंड (Thailand) की मुद्रा क्या है?
Question Asked : SSC Section officer-2008

(A) बट
(B) रूपिया
(C) युआर
(D) येन

5. जापान की संसद को क्या कहते हैं?
Question Asked : SSC Section officer-2008

(A) डायट
(B) डायल
(C) युआन
(D) शोरा

6. ताशकंद शहर कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC Section officer-2005

(A) उज्बेकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) रूस
(D) किरगिस्तान

7. कर्बला (Karbala) किस देश में है?
Question Asked : SSC Section officer-2005

(A) ईरान
(B) इराक
(C) जॉर्डन
(D) सीरिया

8. राजा राममोहन राय को राजा की उपाधि किसने दी थी?

(A) महात्मा गांधी
(B) अकबर
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) विलियम बेनटिक

9. राजा राममोहन राय के माता पिता का नाम क्या था?

(A) तैरिनी और मोहन राय
(B) तैरिनी और रामकंतो राय
(C) कमला और रामकंतो राय
(D) कमला और राम राय

10. राजा राममोहन राय की मृत्यु कब हुई थी?

(A) 23 सितंबर 1833
(B) 27 सितंबर 1833
(C) 22 मई 1772
(D) 23 मई 1833

11. राजा राममोहन राय का जन्म कब हुआ था?

(A) 12 मई 1771
(B) 22 मई 1772
(C) 22 मई 1777
(D) 22 जून 1772

12. राजा राममोहन राय की मृत्यु कहां हुई थी?

(A) झाँसी, भारत
(B) स्टाप्लेटन, ब्रिटेन
(C) कानपुर, भारत
(D) लंदन, ब्रिटेन

13. तात्या टोपे को फांसी कहां दी गई थी?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) झाँसी
(B) शिवपुरी
(C) कानपुर
(D) सागर

14. वंदे मातरम पत्रिका के संपादक कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) रामानंद चटर्जी
(C) अरविंद घोष
(D) बिपिन चन्द्र पाल

15. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग कब की?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) वर्ष 1932
(B) वर्ष 1936
(C) वर्ष 1940
(D) वर्ष 1942