इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी?
Question Asked : SSC CGL 2013-2014

(A) पुर्तगीज
(B) जर्मन
(C) स्पेनिश
(D) डच

2. ​किस देश को फेबियन समाजवाद का घर माना जाता है?
Question Asked : SSC CGL 2013

(A) रूस
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) इटली

3. क्रिस्टोफर कोलंबस कहां का निवासी था?
Question Asked : SSC MTS 2013

(A) वेनिस
(B) जिनोआ
(C) स्पेन
(D) पुर्तगाल

4. इंग्लैंड का पहला प्रधानमंत्री कौन था?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 13.05.2001

(A) ऑलिवर क्रामवेल
(B) बेन्जामिन डिजरैली
(C) रॉबर्ट वालपोल
(D) ग्लैडस्टोन

5. अफीम युद्ध किसके बीच हुआ?
Question Asked : SSC CGL 2001

(A) ब्रिटेन और चीन
(B) ब्रिटेन और भारत
(C) इंडिया और चीन
(D) ब्रिटेन और जापान

6. सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष में हुआ?
Question Asked : SSC CISF ASI 29.08.2012

(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993

7. कार्ल मार्क्स किस देश के थे?
Question Asked : SSC CGL 2010

(A) जर्मनी
(B) हॉलैंड
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन

8. अपोलो को किसका देवता माना जाता है?
Question Asked : SSS Section Officer-2005

(A) भविष्यवाणी
(B) चिकित्सा
(C) प्रेम
(D) शांति

9. वाटरलू (Waterloo) कहां स्थित है?
Question Asked : SSC CPO SI-2004

(A) इंग्लैंड में
(B) फ्रांस में
(C) स्पेन में
(D) बेल्जियम में

10. सिनेगॉग किस धर्म का पूजा स्थल है?
Question Asked : SSC CGL T,-(CBE)-2016

(A) पारसी धर्म
(B) ताओवाद
(C) यहुदी धर्म
(D) शिंतो धर्म

11. बांग्लादेश की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) 1970
(B) 1972
(C) 1973
(D) 1971

12. चीन की विशाल दीवार का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : SSC CGL-2011

(A) ली-ताई-पु
(B) शिह हुआंग-ती
(C) लाओ-त्ये
(D) कन्फ्यूशियस

13. इंडोनेशिया किस देश का उपनिवेश था?
Question Asked : SSC CGL-2012

(A) डच
(B) स्पेन
(C) पुर्त्तगाल
(D) बेल्जियम

14. चीन की मुक्ति के समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : SSC CGL-2013

(A) चाऊ-एन-लाई
(B) डेंग जिओपिंग
(C) माओ जिडोंग
(D) लिउ शावकी

15. अपवाह तंत्र का निर्माण किन लोगों ने किया था?
Question Asked : SSC CGL-2002

(A) मिस्त्र सभ्यता
(B) सिंधु घाटी सभ्यता
(C) चीन सभ्यता
(D) मेसोपोटामिया सभ्यता